Sun. Jul 6th, 2025
20241024_161704

 

 

अजमेर। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 1 जनवरी 2025 से 10वीं और 12वीं के प्रायोगिक परीक्षा, इंटरनल असेसमेंट और प्रोजेक्ट शुरू किए जाएंगे

इसके बाद 15 फरवरी से मुख्य परीक्षाएं शुरू होंगी। सीबीएसई ने इसे देखते हुए प्रायोगिक परीक्षा के मार्क्स डिस्ट्रीब्यूशन का विवरण जारी कर दिया

 

सीबीएसई द्वारा जारी विवरण के अनुसार अक्सर ये देखा गया है कि स्कूल प्रायोगिक परीक्षा, प्रोजेक्ट और इंटरनल असेसमेंट के प्राप्तांक भरते समय कई बार त्रुटियां छोड़ देते हैं। स्कूलों को प्रत्येक स्टूडेंट के प्रायोगिक परीक्षा और सैद्धांतिक परीक्षा के प्राप्तांक भेजते समय, 10 जानकारियां देना जरूरी है

 

इनका विवरण इस तरह से सबसे पहले कक्षा, विषय कोड, विषय का नाम, सैद्धांतिक परीक्षा में अधिकतम अंक, प्रायोगिक परीक्षा में अधिकतम अंक, प्रोजेक्ट में अधिकतम अंक, इंटरनल असेसमेंट में अधिकतम अंक, प्रायोगिक परीक्षा या प्रोजेक्ट में नियुक्त किया गया एक्सटर्नल एग्जामिनर, प्रायोगिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिका जब सीबीएसई द्वारा उपलब्ध कराई गई हो और सैद्धांतिक परीक्षा में उपयोग में ली गई उत्तर पुस्तिका के प्रकार

 

इसके साथ ही सीबीएसई ने कक्षा 10वीं व 12वीं में अलग-अलग विषयों के सैद्धांतिक परीक्षा के अंक और प्रायोगिक, प्रोजेक्ट या इंटरनल असेसमेंट का विवरण भी जारी किया है। पेपर कुल 100 अंकों का होगा। जिन विषयों में प्रायोगिक परीक्षा होगी, उनमें 70 अंक सैद्धांतिक का प्रश्न पत्र होगा। 30 अंकों का प्रेक्टिकल रहेगा

 

हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, संस्कृत में 80 अंक थ्योरी के और भी इंटरनल असेसमेंट के रहेंगे। हिस्ट्री और पॉलिटिकल साइंस के प्रश्न पत्रों में 80 अंक थ्योरी के और 20 अंक प्रोजेक्ट के रहेंगे। भूगोल में 70 अंक थ्योरी के और 30 अंक प्रैक्टिकल के रहेंगे। इसी तरह से अन्य विषयों के भी विवरण दिया गया है

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *