अजमेर। चक्रवाती तूफान दाना आज, 24 अक्टूबर को ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों से टकराने वाला है, जिससे इन राज्यों में भारी तबाही की आशंका है। मौसम विभाग ने तूफान की गंभीरता को देखते हुए दोनों राज्यों के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया है। तूफान के तट से टकराने के समय इसकी गति 120 से 130 किलोमीटर प्रति घंटे के बीच हो सकती है, जिसके कारण तेज हवाएं चलेंगी और भारी बारिश होगी। कोलकाता एयरपोर्ट पर सभी उड़ानें गुरुवार शाम 6 बजे से शुक्रवार सुबह 9 बजे तक के लिए रोक दी गई हैं। भुवनेश्वर स्थित बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भी गुरुवार शाम से उड़ानों का परिचालन 16 घंटों के लिए निलंबित रहेगा। इसी तरह 150 से अधिक ट्रेनें पहले ही रद्द की जा चुकी हैं। पूर्वी रेलवे अपने सियालदह मंडल में गुरुवार रात आठ बजे से शुक्रवार सुबह 10 बजे तक 190 लोकल ट्रेन का परिचालन नहीं करेगा। तूफान की गंभीरता को देखते हुए दोनों राज्यों में एनडीआरएफ की कई टीमें अलर्ट पर हैं।