अजमेर। गुढ़ा से ब्यावर CET परीक्षा देने जा रही छात्राओं से भरी इको गाड़ी पलट गई। हादसे में भिनाय के गुड्डा निवासी पांच छात्राओं कों गंभीर चोटें, आईं हैं। सभी घायलों को 108 एंबुलेंस से अस्पताल, पहुंचाया गया है। हादसा मसूदा थाना क्षेत्र रामगढ़ के निकट हुआ।