Mon. Jul 7th, 2025
20241023_193252

 

 अजमेर, 23 अक्टूबर। माखुपुरा स्थित वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट का जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु द्वारा निरीक्षण कर कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए। 

 स्मार्ट सिटी लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने बुधवार को स्मार्ट सिटी के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं आयुक्त नगर निगम श्री देशल दान के साथ माखुपुरा ट्रेंचींग ग्राउड में स्मार्ट सिटी योजना के माध्यम से प्रगतिरत लिगेसी वेस्ट प्रोसेसिंग एवं 300 टीपीडी प्रॉसेसिंग प्लान्ट के कार्यों का निरीक्षण किया।

          मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा कार्यरत अभियंता से दोनों प्रोजेक्टों की विस्तारपूर्वक जानकारी ली गई। लिगेसी वेस्ट प्रोसेसिंग कार्य के अन्तर्गत इस स्थान पर वर्षों पुराना अजमेर शहर का नगर निगम के द्वारा डाले हुए कचरे के ढेरों को बायोरेमेडियेशन की प्रक्रिया से प्रोसेसिंग करके पृथक्करण किया जाता है। इसमें खाद एवं मिट्टी, सीएनडी वेस्ट एवं इनर्ट अलग-अलग किए जाते है। इनको नियमानुसार यहां से निस्तारण किया जाता है। इस कार्य के फलस्वरूप वहां स्थानीय वातावरण व भूमिगत जल में शुद्धता आएगी।

 इसी प्रकार 300 टीपीडी प्रॉसेसिंग प्लान्ट कार्य के अन्तर्गत आधुनिक कचरा प्रोसंसिग प्लांट का पीपीपी मॉड पर निर्माण कराया जा रहा है। इसके अन्तर्गत प्रशासनिक भवन कार्यशाला रिफाइनमेन्ट अनुभाग आदि का निर्माण करवाया जा रहा है। इस प्रोसेसिंग प्लांट के आरम्भ होने के बाद नगर निगम द्वारा घर-घर से संग्रहित किए जाने वाले कचरे का उसी दिन निस्तारण हो सकेगा। इससे भविष्य में कचरे के ढेरों एवं बदबूदार वातावरण के हमेशा के लिए निजात मिल जाएगी।

 मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा कार्यरत अभियन्ताओं तथा संवेदक को दोनों कार्यों में त्वरित गति से गुणवत्ता के साथ तय समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। सम्बन्धित अधिशाषी अभियन्ता को दोनों कार्यों के गुणवत्ता के साथ सख्त निगरानी के साथ प्रतिदिन मॉनिटरिंग करते हुए तय समय सीमा में पूर्ण करवाने के लिए पाबंद किया।

 

 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *