अजमेर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से समान पात्रता परीक्षा (CET) सीनियर सेकेंडरी लेवल का आयोजन 22 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक किया जाएगा। आज परीक्षा के पहले दिन कड़ी जांच के बाद छात्राओं को प्रवेश दिया गया। इन 3 दिनों में रोज यह परीक्षा 2 पारियों में यानि कुल 6 पारियों में आयोजित होगी। पहली पारी सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी।