अजमेर। फलोंदी में घरवालों ने जब रोड़ा अटकाया तो प्रेमी युगल ने भागने का फैसला किया। युवक ने प्रेमिका को भगाने के लिए गाड़ी किराए पर ली और अपने दोस्त के साथ उसे भगाने पहुंच गया। इधर, लड़की भी तय प्लानिंग के अनुसार पिकअप स्पॉट पर पहुंची। गाड़ी में वो बैठ ही रही थी कि उसके परिजन पहुंच गए।
परिजनों को देखकर प्रेमी और दोस्त भागे
परिजनों को देखकर प्रेमी और उसका दोस्त तो भाग गए लेकिन गाड़ी का ड्राइवर उनके हत्थे चढ़ गया। ऐसे में उन्होंने गाड़ी में तोड़फोड़ करते हुए उसके साथ जमकर मारपीट की। इधर, लड़की चिल्लाती रही कि मारपीट मत करो, मैं आत्महत्या कर लूंगी। लेकिन वे नहीं रुके। फिलहाल मामले में दोनों पक्षों की ओर से शिकायत दर्ज करा दी गई है। मामला राजस्थान के फलोदी के नागौर-फलोदी हाईवे (बरजासर) का है।