Mon. Aug 18th, 2025
20241021_192910

अजमेर।  भारत और चीन के बीच LAC को लेकर चल रहे विवाद के मामले में बड़ा कदम उठाया गया है. विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने घोषणा की कि भारत और चीन दोनों देशों के अधिकारियों के बीच हाल ही में हुई बातचीत के बाद वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर गश्त व्यवस्था पर एक समझौते पर पहुंच गए हैं. LAC पर गश्त पर समझौते पर विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, “पिछले कई हफ्तों में हुई चर्चाओं के परिणामस्वरूप भारत-चीन सीमा क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर गश्त व्यवस्था पर सहमति बन गई है और इससे 2020 में इन क्षेत्रों में उत्पन्न हुए मुद्दों का समाधान हो रहा है.” उन्होंने कहा, “हम चीन के साथ चर्चा किए जा रहे मुद्दों पर एक समझौते पर पहुंच गए हैं.” इस घटनाक्रम से सीमा पर आखिरकार सैनिकों के पीछे हटने की उम्मीद है.

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *