Mon. Aug 18th, 2025
20241021_185742

 

 

              अजमेर, 21 अक्टूबर। आगामी 25 अक्टूबर को आयोजित होने वाले रोजगार सहायता शिविर के माध्यम से लाभ प्राप्त करने के लिए क्यूआर कोड के माध्यम से पंजीकरण कराना होगा। 

              रोजगार कार्यालय के उपनिदेशक श्री मधुसुदन जोशी ने बताया कि रोजगार कार्यालय एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार 25 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे से अपराह्न 4 बजे तक राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान माखुपुरा अजमेर के परिसर में एक दिवसीय रोजगार सहायता शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में आशार्थियों के लिए क्यूआर कोड के माध्यम से पंजीयन किया जा रहा है। पंजीयन का क्यू आर कोड रोजगार कार्यालय के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/profile.php?id=100093528073762 के साथ-साथ विभिन्न महाविद्यालयों, आईटीआई केन्द्र, निजी महाविद्यालयों आदि में प्रदर्शित किया गया है। इसके माध्यम से आशार्थी अपना पंजीयन कर सकते है। 

              उन्होंने बताया कि शिविर में निजी क्षेत्र के विभिन्न नियोजकों द्वारा विभिन्न प्रकार की लगभग एक हजार रिक्तियां प्राप्त हुए हैं। इसमें टर्नर, फिटर, मशीनिस्ट, विद्युतकार, ड्राफ्ट्समैन मैकेनिकल, मोल्डर, लेखाकार, पिकर पैकर, क्यूसी ऑपरेटर, वायरमेन, नर्स (एएनएम/जीएनएम), हाऊस कीपिंग, वार्ड बॉय, वार्ड लेडी, कम्प्यूटर ऑपरेटर, सुपरवाईजर, मैकेनिक, सीएनसी ऑपरेटर, आदि पदों के लिए 8वी, 10वीं, 12वीं, स्नातक, कम्प्यूटर जानकार, आईटीआई, डिप्लोमाधारी, बीटेक आदि योग्यताधारी आशार्थियों का प्राथमिक चयन किया जाएगा। इच्छुक आशार्थी शुक्रवार 20 अक्टूबर को शिविर-स्थल राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान माखुपुरा अजमेर के परिसर में उपस्थित होकर लाभान्वित हो सकते है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *