Mon. Aug 18th, 2025
20241021_191206

 

 

             अजमेर, 21 अक्टूबर। दीपावली के त्यौहार पर मिठाई, सूखे मेवे, बेकरी उत्पाद इत्यादि के साथ डिब्बा तौलने, कम माप-तौल एवं पैकेजिंग नियमों में तय मापदंडों के अनुसार बिक्री न करने इत्यादि कृत्यों की रोकथाम के लिए विभाग द्वारा सोमवार, 21 अक्टूबर को देहली गेट, नया बाजार, पट्टी कट्ला, कडक्का चौक, चौपड आदि स्थानों पर संयुक्त जांच दल द्वारा निरीक्षण किए गए। निरीक्षण दल में प्रवर्तन अधिकारी श्री नीरज जैन, विधिक माप अधिकारी श्रीमती भावना दयाल एवं प्रवर्तन निरीक्षक श्री महेन्द्र कुमार यादव शामिल रहे।

             कन्जयूमर केयर अभियान के जांच दल द्वारा 7 प्रतिष्ठानों पर निरीक्षण किया गया। इनमें अनियमितता पाए जाने पर नियमानुसार जुर्माना राशि आरोपित की गई। गोपाल नमकीन पर 2500 रूपये, श्री गोपाल गोविन्द मिष्ठान पर 5000 रूपये, गोपाल नमकीन, अग्रवाल मिष्ठान, मंगल स्वीट्स एण्ड नमकीन, शिवम स्वीट्स, सेठी रसगुल्ला तथा सीताराम मिष्ठान भण्डार पर 2500-2500 रूपये का जुर्माना लगाया गया है।

             विधिक माप अधिकारी श्रीमती भावना दयाल ने बताया कि अभियान के पहले दिन सोमवार को 7 प्रतिष्ठानों पर 20 हजार रूपये जमा कराने के लिए राशि आरोपित की गई। प्रवर्तन अधिकारी श्री नीरज जैन ने बताया कि यह अभियान आगामी 30 अक्टूबर तक जारी रहेगा।

 

 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *