अजमेर, 21 अक्टूबर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश श्री महेन्द्र कुमार ढ़ाबी द्वारा सोमवार को उच्च सुरक्षा कारागृह, अजमेर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में सचिव ने विजिटर्स कमरे की व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। बैरकों की सफाई, भोजन सारणी, दैनिक दिनचर्या चार्ट एवं अन्य गतिविधियों की विस्तृत जानकारी ली। साथ ही रसोई की सफाई व्यवस्था, पीने के साफ पानी की व्यवस्था एवं सीवरेज सफाई की स्थिति का भी जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान कारागृह मंे स्टाफ की स्थिति, बंदियों को दी जाने वाली विधिक सहायता, चिकित्सकीय सुविधा, फर्स्ट एड बॉक्स, कुशल परामर्शदाता, स्नानागार, शौचालय की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। इसके अलावा चिकित्सक विजिट एवं स्थायी चिकित्सक एवं नर्सिंग कर्मी भी उपस्थित है। कारागृह में बंदियों को कम्प्यूटर में पेंटिंग, टाईपिंग का कार्य तथा कुर्सी बुनाई भी सिखाया जा रहा था। कारागृह मंे अग्निशमन यंत्रा, सुझाव व शिकायत पेटी, सुरक्षा की दृष्टि से लगाए गए सीसीटीवी कैमरों का भी जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान कारागृह में कुल 174 बंदी मौजूद रहे। सचिव ने बंदियांे से मुलाकात कर वार्ता की एवं उनके न्यायालय मंे विचाराधीन मुकदमों के बारे में जानकारी ली।