अजमेर। राजस्थान में RSS की बैठक में संघ कार्यकर्ताओं पर चाकू और लाठियों से हमला करने वाले नसीब चौधरी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। भजनलाल सरकार ने नसीब चौधरी के अवैध घर पर बुलडोजर चला दिया है। शनिवार को जयपुर विकास प्राधिकरण ने अतिक्रमण के तहत नोटिस जारी किया था।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयं सेवकों पर चाकूबाजी की घटना में नसीब चौधरी और उसका बेटा भीष्म चौधरी आरोपी हैं। जयपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी का कहना है कि शिव मंदिर की जमीन पर दोनों ने अवैध कब्जा कर रखा था। इसी को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। रविवार को भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती में प्रशासन ने अवैध कब्जा हटा दिया।