अजमेर। दिल्ली के रोहिणी जिले के प्रशांत विहार इलाके में रविवार 20 अक्टूबर को धमाके की तेज आवाज सुनाई दी। इस घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई। यह धमाका केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के स्कूल की दीवार के पास हुआ। बम धमाके के तत्काल बाद धुएं का एक बड़ा गुबार भी देखा गया। इस घटना के बाद से इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है।