अजमेर। बीते दिनों एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) की गोली मार की हत्या कर दी गई. वहीं मौत में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का बहुत बड़ा हाथ है. लॉरेंस बिश्नोई गैंग काफी लंबे समय से सलमान खान (Salman Khan) के पीछे पड़ा हुआ है. हाल ही में मुंबई में इस गैंग के एक शूटर को गिरफ्तार किया है. यह भी बताया जा रहा है कि किस तरह लॉरेंस बिश्नोई के गैंग ने सलमान खान को मारने के लिए 25 लाख रुपए की सुपारी ली है. हाल ही में सलमान खान और बिश्नोई गैंग से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है।