अजमेर, 18 अक्टूबर। मांसपेशीय दुर्विकास (मसक्यूलर डिस्ट्रोपी) से पीड़ित विशेष योग्यजन को विद्युत चलित व्हील चेयर दिए जाने के लिए विशेष योग्यजनों से आवेदन आमन्त्रिात किए गए है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक श्री अनिल व्यास ने बताया कि इनके लिए पात्रता की शर्ते निर्धारित की गई है। किसी भी प्रकार के मांसपेशीय दुर्विकास से ग्रसित व्यक्ति विशिष्ट विकलांगता पीली (40 प्रतिशत से 79 प्रतिशत) अथवा नीली (80 प्रतिशत से अधिक) श्रेणी के आता है। मूल निवास प्रमाण पत्र राजस्थान का हो। आवेदक की आय व आयु की कोई सीमा लागू नहीं होगी। इच्छुक आवेदक अपने आवेदन प्रस्ताव निर्धारित प्रपत्रा में 7 नवम्बर को सायं 6 बजे तक ऑफलाईन आवेदन कार्यालय संयुक्त निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग कनक श्री गार्डन शोपिंग सेंटर के पास शास्त्राी नगर अजमेर में प्रस्तुत कर सकते है। इस सम्बन्ध विभागीय दिशा निर्देश आवेदन पत्रा विभागीय वेबसाईट https://dsap.rajasthan.gov.in/home/dptHome पर उपलब्ध है।