अजमेर। जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकवादियों ने एक गैर-स्थानीय व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना जैनापोरा इलाके में हुई, जहां सुरक्षा बल मौके पर पहुंच गए हैं और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। पीड़ित के शव को अस्पताल ले जाया गया, जो बिहार का रहने वाला बताया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट में मृतक का नाम अशोक चौहान बताया जा रहा है। पुलिस ने इस घटना का संज्ञान लिया और जांच शुरू कर दी है। हालांकि, घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।