अजमेर। राजस्थान के उदयपुर शहर में आदमखोर लेपर्ड के आतंक से शुक्रवार सुबह लोगों को मुक्ति मिल गई. वन विभाग और पुलिस ने आतंक फैलाने वाले लेपर्ड को गोली मारकर उसका अंत कर दिया है. ऐसे में सवाल ये है कि क्या ये वही आदमखोर लेपर्ड है या फिर वन विभाग ने किसी दूसरे लेपर्ड को मार दिया है. वन विभाग और पुलिस के शूटर ने लेपर्ड को शुक्रवार की सुबह शूट किया, जिसकी वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. लेपर्ड की मौत वहीं हुई जहां उसने दो दिन पहले दो महिलाओं पर हमला कर दिया था और उसमें से एक महिला की मौत हो गई थी