Sat. Oct 5th, 2024
20241005_201344

अजमेर। राजस्थान के स्कूलों में कक्षा 8वीं और 11वीं की एनसीईआरटी की किताबों में छात्रों को अल्कोहलिक ड्रिंक और धूम्रपान करने को स्टेटस सिंबल बताने वाले चैप्टर्स दिए गए हैं. इन चैप्टर्स में क्रिसमस सेलिब्रेशन और जर्मन संस्कृति को दर्शाते हुए रम, स्टाउट और श्नैप्स जैसे एल्कोहलिक ड्रिंक के बारे में बताया गया है. इन चैप्टर को पढ़ाने में जहां शिक्षक खुद को असहज महसूस कर रहे हैं. वहीं, शिक्षाविदों की मानें तो स्कूल एजुकेशन में मादक पदार्थों का जिक्र करना भी अनुचित है. ऐसे में उन्होंने एनसीईआरटी से इस तरह के चैप्टर को हटाने की मांग की है. वहीं, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि इस तरह का मामला सामने आया है. इसको लेकर जल्द ही एनसीईआरटी को पत्र लिखकर हटवाएंगे

 

एनसीईआरटी की किताबों में फॉरेन राइटर्स के चैप्टर्स में शराब, धूम्रपान, नॉनवेज के इस्तेमाल करने वाले कल्चर को प्रमोट किया जा रहा है. ऐसे में इन चैप्टर को पढ़ाने वाले शिक्षक भी छात्रों के सामने उस वक्त असहज हो जाते हैं, जब छात्र उनसे पाठ्यक्रम में दिए गए एल्कोहलिक ड्रिंक के बारे में पूछते हैं. अंग्रेजी विषय के अध्यापक भव्य शर्मा ने बताया कि कक्षा 8वीं और 11वीं की एनसीईआरट

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *