Sat. Oct 5th, 2024
20241005_123404

 

अजमेर। किशनगढ़। राजकीय यज्ञनारायण अस्पताल मे मेडिकल रिलीफ सोसायटी की बैठक में अव्यवस्थाओं पर भड़के विधायक, सुधर जाओ वरना आ जाऊंगा यूनिवर्सिटी वाले रोल में। विधायक बोले- मेरे सब्र का बांध टूट गया…

 

मदनगंज किशनगढ़:- किशनगढ़ स्थित राजकीय यज्ञनारायण जिला अस्पताल में किशनगढ़ विधायक डॉ विकास चौधरी एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर गजेंद्र सिंह सिसोदिया की अध्यक्षता में मेडिकल रिलीफ सोसायटी की बैठक आयोजित हुई, जिसमें बैठक के सदस्य उपस्थित रहे । पिछले बैठक में रखे गए एजेंडा की पालना सुनिश्चित की गई, आज की बैठक के लिए भी एजेंडे पर चर्चा गई की गई एवं अनुमोदन किया गया । अस्पताल के लिए नई जगह के लिए भी चर्चा की गई । बैठक के दौरान विधायक चौधरी अस्पताल की अव्यवस्थाओं पर भड़के एवं जिम्मेदार अधिकारियों को फटकार लगाई । विधायक चौधरी ने निर्देशित किया कि गायनिक के तीन डॉक्टर है, इसके बावजूद ओपीडी में डॉक्टर नहीं मिलते कम से कम एक डॉक्टर हमेशा ओपीडी में सुनिश्चित करें । इसके अतिरिक्त अन्य डॉक्टर भी ओपीडी समय में अपने चेंबर में ही बैठते हैं, क्योंकि गायब रहने की बार-बार शिकायतें प्राप्त हो रही है । सोनोग्राफी का मुद्दा भी करवाया विधायक चौधरी ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं अस्पताल प्रशासन को चेताया कि सरकार तो आंख बंद कर सो रही है, मंत्रियों की भी नहीं सुन रही । लेकिन इसमें गरीब जनता का क्या दोष ..आप कोई भी रास्ता निकाले चाहे पीपीपी मोड पर चालू करें, चाहे एमआरएस से पैसा लेना पड़े । अगले महीने तक यदि सोनोग्राफी नहीं चालू हुई तो मेरी पार्टी अस्पताल के बाद धरना देगी और जरूरत पड़ी तो मैं भी बैठूंगा । मैं चिकित्सक वर्ग का बहुत सम्मान करता हूं, लेकिन यह अव्यवस्थाए बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करूंगा मुझे यूनिवर्सिटी वाले रोल में वापस लाने की कोशिश ना करें । अस्पताल की सुरक्षा के लिए हमने टेंडर करके गार्ड लगा रखे हैं, इसके बावजूद अव्यवस्थाओं की झड़ी लगी हुई है। पर्ची काउंटर, इमरजेंसी, ओपीडी में लंबी लंबी लाइन लगी रहती है कोई गार्ड नहीं रहता है । सरकार किसी की नहीं सुन रही, लेकिन हमें आमजन का ध्यान रखना है कम से कम दो डॉक्टर, छह नर्सिंग स्टाफ, दो वार्ड बॉय राउंड द क्लॉक 24 घंटे 7 दिन इमरजेंसी वार्ड में तैनात रखें । क्योंकि हमारा शहर तीन हाईवे हवाई सेवा से जुड़ा है चाहे इसके लिए एमआरएस फंड लेना पड़े । नए भवन के लिए भी विस्तृत चर्चा हुई और नई जगह के लिए चर्चा हुई, विधायक चौधरी ने भरोसा दिलाया कि किया कि मैं सरकार से बात करके इसका हल करवाऊंगा । विधायक चौधरी ने बताया कि हमारे अस्पताल में 54 तरह की जांच की जाती है, जिसमें से केवल 14 तरह की जांच ही 24 घंटे हो पाती है । 14 तरह की जांच भी छुट्टियों के नाम पर एवं मशीन खराबी के नाम पर आदि देर बंद रहती है जो की कतई बर्दाश्त नहीं है । इस मीटिंग के फंड से या कोई अन्य व्यवस्था करके जरूरी जांच 24 घंटे की जाए। हमें कुछ भी निर्णय लेना पड़े लेकिन जनता को परेशानी का सामना नहीं करने देंगे । इसके साथ ही विधायक चौधरी सफाई व्यवस्थाओं पर भी जमकर बरसे एवं जगह-जगह डस्टबिन एवं चेतावनी बोर्ड लगाने के निर्देश दिए । सभी सामने आई समस्याओं के लिए विधायक विकास चौधरी ने अस्पताल प्रशासन को पाबंद किया कि 7 दिन में इसका निपटारा करें मैं खुद निरीक्षण करूंगा । मेरे सब्र का बांध टूट गया है ।मैं जनता का पैसा बिल्कुल व्यर्थ नहीं जाने दूंगा और अव्यवस्था बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करूंगा, और अस्पताल प्रशासन फिर भी नहीं सुधरा तो आंदोलन करूंगा । बैठक के उपरांत विधायक चौधरी एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर गजेंद्र सिंह सिसोदिया ने पूरे अस्पताल का निरीक्षण किया । अस्पताल प्रशासन को सामने आई अव्यवस्थाओं पर नाराजगी व्यक्त की एवं समस्या दुरुस्त करने के निर्देश दिए । दवाई काउंटर के सामने अव्यवस्थाओं को देखकर विधायक चौधरी ने तुरंत प्रभाव से टीन सेड लगाने के निर्देश दिए।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *