Sat. Oct 5th, 2024
20241002_193832

 

 

अजमेर 2अक्टूबर | विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने बुधवार को राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के मौके पर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया.. श्री देवनानी ने सबसे पहले शास्त्री नगर पहुंच शास्त्री पार्क मे लगी पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. इसके बाद श्री देवनानी गाँधी भवन पहुंचे और वहा राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की प्रतिमा पर भी पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया. 

    श्री देवनानी ने कहा कि आज दो ऐसे महापुरुषों की जन्म जयंती है जिन्होंने भारत को आजादी दिलाने के साथ ही देश को स्वावलम्बी बनाने की दिशा मे महत्वपूर्व कार्य किये जिन्हे हमेशा प्रेरणा के रूप मे लिए जाने की जरुरत है. श्री देवनानी ने कहा की दोनों ही महापुरुषों ने आज के विकसित भारत के निर्माण की एक मजबूत नींव रखी है जिस पर देश आज तेजी से आगे बढ़ रहा है. श्री देवनानी ने कहा की महात्मा गांधी ने अपना जीवन देश की आजादी में समर्पित कर दिया और अहिंसा का पाठ पढ़ाया जिसकी आज वैश्विक स्तर पर घटित हो रही घटनाओ के सन्दर्भ मे अहमियत को समझा जा सकता है. इसी तरह दूसरे महापुरुष भूतपूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री है जिन्होंने अपने कम समय के कार्यकाल में यह साबित कर दिया के वह एक अच्छे राजनेता होने के साथ अच्छे समाज सेवी और जनता के बीच रहकर उनकी समस्याओ को खुद की समस्या मानकर समाधान की दिशा मे काम करते थे. उन्होंने अपना जीवन समाज सेवा के लिए समर्पित कर दिया जिसको आज भी देश याद कर रहा है, ऐसे महापुरुषों से हमें अपने जीवन में प्रेरणा लेनी चाहिए।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *