Sat. Oct 5th, 2024
20241002_192436

 

 

          अजमेर, 2 अक्टुबर। माय भारत युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार ने राष्ट्रीय सेवा योजना एवं युवा विकास केन्द्र दयानंद कॉलेज के सहयोग से बुधवार को महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्राी भारत रत्न श्री लाल बहादुर शास्त्राी की जयन्ती के अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन अभियान 2024 स्वच्छता ही सेवा के संकल्प की मूल भावना के साथ श्रमदान कार्य किया गया। 

          इस अभियान का शुभारम्भ महात्मा गांधी एवं श्री लाल बहादुर शास्त्राी को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए किया गया। इसमें माय भारत युवाओं के महाविद्यालय के शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक कर्मचारियों भागीदारी रही। युवा विकास केन्द्र के भारत भूषण ने सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई। माय भारत के जिला युवा अधिकारी श्री जयेश मीना तथा महाविद्यालय के युवा विकास केन्द्र राष्ट्रीय सेवा योजना एवं महाराणा प्रताप युवा मंडल के समन्वित प्रयासों से स्वयंसेवकों के चार समूहों ने ब्यावर रोड स्थित महाविद्यालय के गेट नम्बर 2 से छात्रा छात्रावास तक यत्रा-तत्रा बिखरे हुए कचरे, प्लास्टिक एवं समस्त अनुपयोगी सामान को बायो-डिग्रेडेबल बैग में एकत्रित किया। माय भारत युवाओं को श्रमदान कार्य करते हुए देखने पर जनमानस ने अभियान की उपयोगिता के सराहा। स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता की विषयवस्तु पर आधारित इस अभियान में जिला युवा अधिकारी श्री जयेश मीना ने आस-पास के क्षेत्रा को प्रतिदिन स्वच्छ रखने का आह्वान किया एवं भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन अभियान के 10 वर्ष पूरे होने एवं 17 सितम्बर-2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। 

                    

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *