Sat. May 3rd, 2025
20241001_164637

 

अजमेर।  अजमेर शहर के बीचों बने आनासागर में 4 अक्टूबर से डबल डेकर क्रूज (जहाज) चलने लगेगा। शहरवासी और बाहर से आने वाले पर्यटक तीन सौ रुपए से इस क्रूज में 6 किलोमीटर की यात्रा कर सकेंगे। यह यात्रा 45 मिनट में पूरी होगी। क्रूज का संचालन करने वाले जेपी दाधीच ने बताया कि चार अक्टूबर को प्रात: 10 बजे आयोजित शुभारंभ समारोह में राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत, नगर निगम की मेयर श्रीमती ब्रजलता हाड़ा सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे। सभी अतिथियों को जहाज की यात्रा करवाई जाएगी। यह क्रूज बेटरी से चलने वाला देश का पहला क्रूज होगा। दाधीच ने बताया कि क्रूज के संचालन से आना सागर के प्राकृतिक वातावरण पर कोई प्रतिकूल असर न पड़े इसलिए क्रूज का संचालन बेटरी से होगा। इस क्रूज में एक साथ करीब डेढ़ सौ यात्री सफर कर सकेंगे। क्रूज के बारे में और अधिक जानकारी मोबाइल नंबर 9829073448 पर जेपी दाधीच से ली जा सकती है।

 

रक्तदान शिविर:

अग्रसेन जयंती पर 2 अक्टूबर को अजमेर के अग्रवाल स्कूल परिसर में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया है। जयंती महोत्सव के मुख्य संयोजक अशोक पंसारी ने बताया कि प्रात: 9 से 2बजे तक लगने वाले इस शिविर में जयपुर के डॉ. आशीष ऐरन, डॉ. आशीष अग्रवाल, मुकेश गोयल व मयूर गोयल आदि अपनी सेवाएं देंगे। नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच भी की जाएगी। जयंती महोत्सव से जुड़े सुनील गोयल, विष्णु मंगल, शैलेंद्र अग्रवाल, राकेश हटूका, सुनील गोयल, महेंद्र मित्तल, उमेश गर्ग संदीप बंसल, हिमांशु गर्ग, प्रवीण अग्रवाल, सुमित खंडेलवाल, विजय तत्व वेदी आदि ने रक्तदान करने की अपील की है। इस संबंध में और अधिक जानकारी मोबाइल नंबर 9414003159 पर अशोक पंसारी से ली जा सकती है। 

 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *