अजमेर। कानपुर : JTTN गुड्स ट्रेन जब कानपुर के पास प्रेमपुर स्टेशन के पास लूप लाइन पर आकर रुकने वाली थी तो उसके लोको पायलट देवेंद्र गुप्ता ने ट्रैक पर एक सिलेंडर रखा हुआ देखा उसने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगा कर ट्रेन को रोका गया। इसके पश्चात आनन फानन में रेलवे सुरक्षा बल सहित अन्य टीमों मौके पर पहुंच कर उस सिलेंडर की जांच की और उसे ट्रैक से हटाया गया। यह घटना प्रेमपुर स्टेशन पर सुबह लगभग 5:50 के आस पास का है।
![]()