Mon. Oct 7th, 2024
20240913_163843

अजमेर।  *जयपुर* आरपीएससी की ओर से निकाली गई प्रोग्रामर भर्ती के अभ्यर्थियों को परीक्षा तैयारी के लिए अलग-अलग समय दिया जा रहा है। इसका अभ्यर्थियों ने विरोध किया है। दरअसल आरपीएससी की ओर से 25 जनवरी 2024 को डिपार्टमेंट ऑफ इनफॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी प्रोग्रामर के 216 पदों पर भर्ती निकाली गई।

 

आयोग ने एक फरवरी से एक मार्च के बीच आवेदन लिए। 27 अक्टूबर को परीक्षा तिथि घोषित की। इन अभ्यर्थियों की परीक्षा तैयारी के लिए करीब नौ माह का समय दिया। इसके बाद आरपीएससी ने 105 दिन बाद 14 जून को 2024 को प्रोग्रामर भर्ती के पदों की संख्या बढ़ा दी। 216 से 352 पदों पर विज्ञापन जारी किया। 5 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन लिए। पदों की संख्या करीब 50 फीसदी संख्या बढ़ी लेकिन परीक्षा तिथि नहीं बढ़ाई गई। ऐसे में जिन अभ्यर्थी ने जून-जुलाई में आवेदन किया, उन्हें तैयारी के लिए पांच माह का समय मिला। अभ्यर्थियों ने परीक्षा तिथि आगे खिसकाने की मांग की है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *