अजमेर। टोंक जिले के देवली के नासिरदा में एसएचओ की कार की टक्कर से बाइक सवार युवक का पैर टूट गया। घटना से गुस्साए लोगों ने एसएचओ को सस्पेंड करने की मांग की और थाने के सामने धरने पर बैठ गए। समझाने पहुंचे डीएसपी की गाड़ी और थाने पर पथराव कर दिया। मामला टोंक के देवली के नासिरदा का रविवार सुबह का है।