Sun. Oct 6th, 2024
20240820_135930

अजमेर। राजस्थान के उदयपुर में चाकूबाजी में घायल छात्र देवराज का पार्थिव शरीर आज पंच तत्व मे विलीन हों गया। चिकित्सकों के अथक प्रयास के बावजूद भी छात्र को नहीं बचाया जा सका है। बता दें एक समुदाय विशेष के छात्र ने मृतक छात्र की जांघ पर तीन बार वार किया था। प्रशासन ने भारी संख्या में पुलिस जाब्ता तैनात किया है। उदयपुर में चाकूबाजी में घायल छात्र को लेकर दुखद ख़बर सामने आई है। 4 दिनों तक जिंदगी और मौत के बीच जूझता रहा घायल छात्र ने रक्षाबंधन (19 अगस्त) के दिन दम तोड़ दिया। बच्चे का 16 अगस्त से उदयपुर के एमबी अस्पताल में इलाज जारी था। उसकी हालत पहले दिन से ही नाजुक बनी रही। घायल छात्र को बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराने के लिए शनिवार को सीएम भजनलाल के निर्देश पर जयपुर से 3 विशेषज्ञ चिकित्सकों को भेजे जाने के बाद रविवार को कोटा से भी विशेषज्ञ चिकित्सक उदयपुर पहुंचे। विशेषज्ञ आरएनटी मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों के साथ समन्वय करते हुए बालक के उपचार में जुट गए, जहां 24 घंटे नजर रखी जा रही थी। इस दौरान चिकित्सकों की विशेष टीम लगातार बच्चे की हालत की मॉनिटरिंग करते रहे। मां बच्चे की स्वस्थ होने की दुआएं करती रही। लेकिन इन सबके बीच बच्चे ने सोमवार (19 अगस्त) को दम तोड़ दिया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *