Sun. Oct 6th, 2024
20240819_200456

 

अजमेर, 19 अगस्त। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सोमवार को अजमेर उत्त्तर विधानसभा क्षेत्रा की मातृशक्ति के साथ रक्षा बंधन मनाया। देवनानी को सैंकड़ों महिलाओं ने राखी बाँधी और राखी भाई बनाया। देवनानी ने भी बहनों को मिठाई और उपहार के साथ रक्षा व सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर रहने का वादा किया। 

     विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने सोमवार को सिटी प्राइड समारोह स्थल पर अजमेर उत्तर क्षेत्रा की मातृशक्ति के साथ राखी का पर्व मनाया। सैंकड़ो महिलाएं इस कार्यक्रम में पहुंचीं और उन्होंने राखी बाँधी। देवनानी ने भी अपने राखी भाई होने का दायित्व निभाया और प्रत्येक महिला को उपहार स्वरूप साड़ी और मिठाई दी। 

      इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री देवनानी ने कहा कि हमारा प्रयास है कि अजमेर की प्रत्येक महिला अपने आपको सुरक्षित महसूस करे। इसके लिए दिन रात प्रयास भी किए जा रहे हैं। सुरक्षा के मुद्दे पर अजमेर की महिलाएं निसंकोच अपनी बात हमें कह सकती हैं। 

    उन्होंने कहा कि अजमेर में महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुलिसिंग को और बेहतर बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। पिछले दिनों अजमेर पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि गश्त को और अधिक प्रभावी किया जाए। सुबह, दोपहर, शाम और रात प्रत्येक क्षेत्रा में नियमित गश्त हो। चैन तोडना, चोरी और मनचलों के विरुद्ध जीरो टाॅलरेंस की नीति अपनाई जाए। अजमेर में हरिभाऊ उपाध्याय नगर में एक नया थाना भी स्वीकृत हुआ है। इसी तरह अजमेर में सुरक्षा के लिए अवैध रूप से रहने वाले बांग्लादेशी व रोहिंग्याओ की धरपकड़ भी की जाएगी। 

 

*जवानों के साथ भी मनाया रक्षा पर्व*

अजमेर, 19 अगस्त। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सोमवार को सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र एक में तैनात महिला व पुरुष सिपाहियों के साथ भी रक्षा बंधन का पर्व मनाया। उन्होंने कहा कि अपने घर परिवार से दूर रह रहे ये जवान ही हमारे असली रक्षक हैं। इन्हीं के कारण हम बेफिक्र होकर रहते हैं। हमें इन जवानों पर गर्व हैं। 

      विधानसभा अध्य्क्ष श्री देवनानी आज प्रातः सीआरपीएफ पहुंचे। यहां बड़ी संख्या में महिला सिपाहियों ने उन्हें राखी बाँधी। देवनानी एवं उनके साथ शहर से आई महिला कार्यकर्ताओं ने जवानों को राखी बाँधी। 

    इस अवसर पर श्री देवनानी ने कहा कि अपने घर से हजारों किलोमीटर दूर रह कर सदैव देश सेवा में तत्पर रहने वाले ये सिपाही हमारे देश की सबसे बड़ी शक्ति हैं। इन्हीं के कारण हम आज निश्चिंत होकर रह पाते हैं। देशवासियों का भी फर्ज है कि इन सिपाहियों का सदा हौसला बढ़ाए।  

     उन्होंने कहा कि मातृभूमि की रक्षा में सीआरपीएफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. देश हमेशा इन जवानों के साथ खड़ा रहेगा। इस अवसर पर सीआरपीएफ के अधिकारी भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर सीआरपीएफ के अधिकारियों ने ट्यूब वैल लगाने की मांग की। इस पर श्री देवनानी ने हाथों-हाथ जलदाय विभाग के अफसरों को बुलाकर ट्यूब वैल सीआरपीएफ परिसर में लगाने की घोषणा की।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *