Sun. Oct 6th, 2024
20240819_201110

*ईआरसीपी से जोड़ी जाएगी फाॅयसागर झील- श्री देवन

अजमेर, 19 अगस्त। विधानसभा अध्य्क्ष श्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि अजमेर शहर की पेयजल समस्या के सम्पूर्ण समाधान के लिए निरंतर संकल्पबद्ध होकर काम किया जा रहा है। सैंकड़ों करोड़ रूपए के कामों की घोषणा बजट में की गई है। राज्य सरकार की ईआरसीपी योजना से अजमेर के फाॅयसागर को भी जोड़ा जाएगा। इससे पेयजल की उपलब्धता का स्थायी रूप से समाधान हो जाएगा। इसके साथ ही नई पाइपलाइन और अन्य उपाय भी किए जा रहे है।

      विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने सोमवार को फाॅयसागर झील पर उच्च क्षमता के नए पंपों का शुभारम्भ किया। अजमेर शहर की पेयजल व्यवस्था को और गति देने के लिए 66 लाख की लागत से फाॅयसागर के पास यह पम्प लगाए गए हैं। इसके तहत 25 एच पी के दो पंप सेट फाॅयसागर झील व 30 एच पी के दो पंप सेट आनासागर पम्प हाऊस पर लगाए गए। इससे 15 जोन में पानी की सप्लाई में सुधार होगा ।

    इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री देवनानी ने कहा कि अजमेर शहर की जलापूर्ति व्यवस्था में सुधार के लिए संकल्प लेकर काम किया जा रहा है। हाल ही राज्य बजट में जिले के लिए कई अहम घोषणाएं की गई हैं। इसके तहत नसीराबाद से अजमेर के नौसर तक नई पाइप लाइन डाली जाएगी। अब तक अंतिम छोर के कारण परेशानी झेलने वाला अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्रा अब सीधा बीसलपुर से जुड़ेगा और अंतिम छोर के कारण होने वाली प्रेशर व कम जलापूर्ति की समस्या समाप्त हो जाएगी। इसके साथ ही अजमेर उत्तर में कोटड़ा, वैशाली एवं लोहागल में तीन बड़े स्टोरेज टैंक भी बनेंगे। पानी के स्टोरेज की समस्या भी समाप्त हो जाएगी। 

     उन्होंने कहा कि राज्य के 13 जिलों में पेयजल समस्या के समाधान के लिए ईआरसीपी योजना लागू की गई है। इसमें चंबल व कालीसिंध सहित अन्य नदियों का अतिरिक्त पानी लाया जाएगा। अजमेर को भी योजना से जोड़ा गया है । इस योजना में फाॅयसागर को भी जुड़वा दिया है ताकि पेयजल को यहाँ भी स्टोर किया जा सके। उन्होंने कहा कि इस योजना के बाद शहर को जलापूर्ति में किसी तरह की परेशानी नहीं आएगी।  

     उन्होंने कहा कि इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रा के सम्पूर्ण विकास पर भी ध्यान दिया जा रहा है। काजीपुरा में स्पोर्ट्स काॅलेज खोला जाएगा। अजयसर में लेपर्ड सफारी को मंजूरी दिलाई गई है। चामुंडा माता मंदिर तक रोप वे के प्रस्ताव तैयार किए जा रहे हैं। इसी तरह माकड़वाली में आईटी पार्क व यूनिवर्सिटी पर आयुर्वेद विश्वविद्यालय स्थापित होगा। इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य महेंद्र रावत एवं सरपंच लाल सिंह सहित अन्य जनप्रिनिधि एवं आमजन उपस्थित थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *