Sun. Oct 6th, 2024
20240818_184002

अजमेर। भाई-बहन के अटूट संबंध का प्रतीक रक्षाबंधन का पर्व इस साल 19 अगस्त दिन सोमवार को मनाया जाएगा। इस पर्व की पूर्व संध्या पर दक्षिण विधायक श्रीमती अनीता भदेल जी की ओर से नो नंबर पेट्रोल पंप स्थित टोरंटो पैलेस में रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया गया। यह पवित्र पर्व श्रावण शुक्ल पूर्णिमा को मनाया जाता है। इस दिन बहनें अपने भाई की रक्षा के लिए उनके कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती हैं और भाई बसे अपनी रक्षा का वचन लेती हैं। राजसूय यज्ञ के समय द्रौपदी ने भगवान कृष्ण को रक्षा सूत्र के रूप में अपने आंचल का टुकड़ा बांधा था। तभी से बहनों द्वारा भाई को राखी बांधने की परंपरा चली आ रही है। इस पर्व को लेकर अजमेर शहर के सभी इलाकों के बाजारों में राखी की दुकानें सज गई है। श्रावण पूर्णिमा की तिथि पर भाइयों को राखी बांधने के लिए बहनों को लंबा इंतजार करना होगा।  बहनें अगर भद्रा की टाइमिंग को लेकर कंफ्यूज हैं, तो बता दें कि रक्षा बंधन का पर्व भद्रा के कारण दोपहर बाद मनााया जाएगा। होली और रक्षा बंधन पर भद्रा का विचार किया जाता है। इस बार भद्रा सुबह सूर्योदय से पहले लग जाएगी, जो सात घंटे 40 मिनट तक रहेगा। दोपहर में भद्रा समाप्त होने के बाद से मध्यरात्रि के कुछ मिनट पहले तक बहनें अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांध सकेंगी

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *