Mon. Oct 7th, 2024
20240816_192649

अजमेर। जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत ने 78वें स्वाधीनता दिवस समारोह में अजमेर के पुलिस लाइन मैदान में ध्वजारोहण किया। उन्होंने यहां मार्चपास्ट की सलामी लेने के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले 82 व्यक्तियों, संस्थाओं व अन्य प्रतिभाओं को सम्मानित किया। राज्यपाल के संदेश का पठन अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन श्री लोकेश कुमार गौतम द्वारा किया गया। नानकानी, श्री भगवती प्रसाद, श्री चतुर्भुज धाभाई, श्री गोविन्द प्रसाद, श्री हनुमान प्रसाद, श्री पारसमल जैन, श्री एस.एन. खण्डेलवाल, श्री पारस कोठारी लोकतंत्र सेनानियों एवं श्रीमती इन्द्रा शर्मा तथा श्रीमती कमला देवी के परिजनों का समारोह में सम्मान हुआ। इस ताम्र पत्र में लोकतंत्र सेनानियों के अदम्य साहस, त्याग और बलिदान से आपातकाल के दौरान लोकतंत्र को मतबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का संदर्भ दिया गया है। इन सेनानियों के दृढ संकल्प और अटूट भावना ने अंधकारमय समय में आशा की किरण जगाई थी। इनके प्रति कृतज्ञता का भाव व्यक्त किया गया है। उत्कृष्ट कार्य करने वाले 82 व्यक्तियों एवं संस्थाओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी श्री शोभाराम गहरवार के साथ-साथ स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों का भी सम्मान किया गया।

                इस अवसर पर पूर्व मंत्री श्रीमती अनिता भदेल, पूर्व विधायक श्री बाबुलाल सिंघारिया, नगर निगम उपमहापौर श्री नीरज जैन, अजमेर डेयरी के अध्यक्ष श्री रामचन्द्र चौधरी, संभागीय आयुक्त श्री महेश चन्द्र शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री देवेन्द्र कुमार, अजमेर विकास प्राधिकरण की आयुक्त श्रीमती नित्या के., जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अभिषेक खन्ना, नगर निगम आयुक्त श्री देशल दान, प्रशिक्षु आईएएस महिमा कसाना, डीएफओ श्री सुगनाराम जाट, दैनिक नवज्योति के प्रदान सम्पादक श्री दीनबन्दु चौधरी, श्री रमेश सोनी, श्री देवेन्द्र सिंह शेखावत, श्री जीतमल प्रजापत, श्री अर्जुन सिंह रावत सहित अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *