Thu. May 29th, 2025
20240814_153120

 

अजमेर, 14 अगस्त। जल संसाधन विभाग के अनुसार 15 जून से अब तक अजमेर में 435, बुढ़ा पुष्कर में 460, गोविन्दगढ़ में 365.50, पुष्कर में 377.50, नसीराबाद में 449.50, पीसांगन में 372.70, मांगलियावास में 308, गेगल में 132, रूपनगढ़ में 481, किशनगढ़ में 445, श्रीनगर में 370.50, बांदरसिंदरी में 369 तथा अरांई मंे 615 एमएम वर्षा रिकॉर्ड की गई है। जिले में अब तक 398.52 एमएम औसत वर्षा रिकॉर्ड की गई है। 

 

*अजमेर जिले के बांधों में पानी की स्थिति*

अजमेर, 14 अगस्त। जल संसाधन विभाग के अनुसार अजमेर के आनासागर में 13 (ऑवर फ्लो), फॉयसागर में 26.9 (ऑवर फ्लो), रामसर में 4.10, शिवसागर न्यारा 10.11 फीट तथा गोविन्दगढ में 2.35 (ऑवर फ्लो) मीटर पानी है। 

इसी प्रकार बूढ़ा पुष्कर में 6.6, खानपुरा तालाब में 7.0, चौरसियावास में 4.5, छोटा तालाब चाट किशनगढ़ में 5, लाखोलाव हनुतिया में 9.3, भीमसागर तिहारी में 8.11, खीरसमन्द रामसर में 5.6, मदनसागर डीडवाडा में 12.3, रणसमन्द नयागांव में 10.3, पुष्कर में 21.3, कोडिया सागर अरांई में 9.3, सुख सागर सिरोंज में 3.6, जवाहर सागर सिरोंज 8.1, सुरखेली सागर अरांई में 8.0, विजयसागर लाम्बा में 10.2, विजयसागर आकोड़िया में 8.8, किशनसागर गागून्दा में 9.8 फीट तथा नया सागर मोठी में 1.22 मीटर पानी है।

 

 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *