Mon. Oct 7th, 2024
20240813_193804

प्रे

 

अजमेर I दिनांक 13-08-24 आज देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष एवं प्रदेश महामंत्री भाजपा, ओम प्रकाश भडाना ने पुष्कर बाई पास रोड, घूघरा, अजमेर में स्थित राजकीय देवनारायण कन्या छात्रावास का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान, अध्यक्ष ने छात्राओं अलग- अलग बात कर रहने, खान-पान कि शुद्धता और गुणवत्ता कि और होने वाली कठिनाइयो के बारे में जानकारी प्राप्त कीI अध्यक्ष के इस औचक निरीक्षण से छात्रावास की व्यवस्थाओं की गुणवत्ता की पुष्टि हुई और छात्राओ में अभिभावकीय प्रेरणा का संचार हुआ I छात्रावास की व्यवस्थाओं पर भडाना ने संतोष प्रकट कियाI I उन्होंने छात्रावास के रसोई, बाथरूम एवं टॉयलेट की सफाई व्यवस्था निरीक्षण किया। वार्डेन निर्मला को छात्रावास में भारत के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री, सहित सावित्री बाई फुले कि तस्वीर लगाने के निर्देश भी दिए, तथा छात्राओं से परिसर में एक पेड़ मां के नाम लगाकर उसके देखभाल का आग्रह भी किया।

 

  बोर्ड अध्यक्ष ने छात्राओ से कठिन परिश्रम कर अपने लक्ष्यों को हासिल करने की प्रेरणा दी। ये भी कहां कि हमारे समाज में दहेज प्रथा एक ऐसा सामाजिक अभिशाप है, जो महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों, चाहे वे मानसिक हों या फिर शारीरिक, को बढावा देता है, इससे बचने का एक मात्र उपाय है, शिक्षा ग्रहण कर अपने पैरो पर खड़ा होनाI

 

   भडाना ने यह भी कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल जी शर्मा बालिकाओं की शिक्षा के प्रति अत्यंत संवेदनशील है, मुख्यमंत्री जी का कहना है कि बेटियों की पढ़ाई, उनका अच्छा स्वास्थ्य और उनकी सामाजिक सुरक्षा प्रदेश कि ही नहीं देश की सबसे श्रेष्ट निवेश योजना जैसा हैI और इस दिशा में सरकार लगातार प्रयासरत हैं। उन्होंने छात्राओं को शिक्षा के महत्व और सफलता के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया, ताकि वे अपने भविष्य को उज्जवल बना सकें। यह भी कहा कि महिलाओं की सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा देने, महिलाओं को सशक्त बनाने और उनके रोजगार के अवसरों को बढ़ाने की दिशा में पहला कदम बेहतर शिक्षा और कौशल-वृद्धि है। जिसके लिए सरकार प्रतिबद्ध है I

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *