Mon. Oct 7th, 2024
20240812_213229

अजमेर।  दीनदयाल उपाध्याय पार्क, सर्किट हाउस के पास वृक्षारोपण का प्रोग्राम रखा गया। जिसमे उपमुख्यमंत्री माननीया दिया कुमारी जी, श्री भागीरथ जी चौधरी कृषि राज्य मंत्री केंद्र सरकार, श्री वासुदेव जी देवनानी विधानसभा अध्यक्ष, ओम प्रकाश जी बढ़ाना अध्यक्ष देवनारायण बोर्ड, श्रीमती ब्रजलाता हाडा महापौर नगर निगम, श्री नीरज जैन उपमहापौर ,रमेश जी सोनी जिला अध्यक्ष भाजपा एवं नगर निगम अजमेर के पार्षद गण उपस्थित हुए! सभी ने एक-एक वृक्ष लगाकर पौधारोपण किया एवं इसके पश्चात उपमुख्यमंत्री द्वारा दीनदयाल उपाध्याय की मूर्ति को पुष्पांजलि भेट की गई !

 *हर घर तिरंगा अभियान की निरंतरता* में शाम 5:00बजे पुरानी चौपाटी से बोट रेली का आयोजन रखा गया जिसमें श्री वासुदेव जी देवनानी द्वारा हरी झंडी दिखाकर बोट रैली का शुभारंभ किया गया!इस कार्यक्रम में श्रीमती ब्रज लता हाडा महापौर नगर निगम अजमेर, श्री नीरज जैन उपमहापौर नगर निगम अजमेर, रमेश सोनी जिला अध्यक्ष भाजपा एवं पार्षदगण व गणमान्य जनप्रतिनिधि उपस्थित हुए! अजमेर जिला प्रशासन की तरफ से जिला कलेक्टर श्रीमती भारती दीक्षित, देशल दान आयुक्त नगर निगम, श्रीमती ज्योति ककलानी एडीएम, गजेंद्र सिंह राठौड़ एडीएम सिटी अजमेर, अपूर्वा पोरवाल sdm अजमेर, श्री देवेंद्र बिश्नोईपुलिस अधीक्षक अजमेर, श्री ध्रुव सिंह राजपुरोहित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, श्री मनीष सिंह CO,NCC एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी इस कार्यक्रम में शामिल हुए, 

 कार्यक्रम के अंतर्गत एनसीसी कैडेट्स द्वारा चार बोट्स में सवार होकर देश भक्ति गीतों के साथ रेली निकाली गई, SDRF की दो बोट्स भी रेली में शामिल हुई इसके अतिरिक्त उपरोक्त सभी जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में देश के पहले इलेक्ट्रिकल डबल डेकर क्रूज़ के संचालन का ट्रायल भी सफलता पूर्वक किया गया!

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *