Sun. Oct 6th, 2024
20240809_204255

 

 

अजमेर।  जल संसाधन मंत्री सुरेशसिंह रावत ने आज पुष्कर में तिरंगा यात्रा का शुभारंभ करने के बाद सावित्री माता की तलहटी में वृक्षारोपण कर हरियालो राजस्थान का संदेश दिया।

 

मंत्री रावत ने बताया कि, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के हरित राजस्थान के अभियान के तहत 2 करोड़ पौधे लगाकर राजस्थान ने कीर्तिमान बनाया है। वृक्षारोपण से बारिश ज्यादा होती है, भूमि का कटाव रुकता है। वृक्षारोपण से भारत माता की वंदना कर सकते है। वातावरण और प्रकृति का संरक्षण कर सकते है, इसलिये सभी को कम से कम “एक पेड़ मां के नाम” लगाकर युगपुरुष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश को देश में हरित क्रांति के रूप में परिवर्तित करने में भागीदारी निभानी चाहिए।

 

वृक्षारोपण के बाद मंत्री रावत ने सरोवर के जयपुर घाट पर आचमन कर घाटो का पानी की आवक के बाद जायजा लिया। इस दौरान पालिकाध्यक्ष कमल पाठक उपाध्यक्ष शिव स्वरूप महर्षि, भाजपा महामंत्री अरुण वैष्णव, पार्षद मुकेश कुमावत, धीरज जादम, जिला परिषद सदस्य महेंद्र सिंह, प्रधान जनप्रतिनिधि अर्जुन सिंह रावत, बूढ़ा पुष्कर मंडल अध्यक्ष गोवर्धन सिंह रावत, नरेंद्र चुंडावत, मोहन सिंह रावत, हरिशंकर चौहान, अशोक पाराशर, घनश्याम भाटी, मदन गुर्जर, जसवंत सिंह रावत, कमल रावत सहित अनेक पार्टी कार्यकर्ताओं मौजूद रहे ।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *