Sun. Oct 6th, 2024
20240803_161831

अजमेर। लखनऊ शहर को अपने बेटे पर नाज होगा जब ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला जल्द ही अपने जीवन की सबसे यादगार उड़ान भरेंगे। शुभांशु शुक्ला को आगामी भारत-अमेरिका मिशन (Indo-US mission) के तहत अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (International Space Station) के लिए उड़ान भरने के लिए चुना गया है। इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (ISRO) ने इस बात का ऐलान शुक्रवार को किया। भारत के फाइटर पायलट और ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने कमाल कर दिया है। उन्होंने अंतरिक्ष में भारत का नाम रोशन करते हुए देश की धाक अमेरिका के सामने जमा दी है। दरअसल शुभांशु शुक्ला को अंतर्राष्ट्रीय स्पेस स्टेशन के प्राइम अंतरिक्ष यात्रिय़ों में चुना गया है। भारतीय स्पेस एजेंसी ISRO ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया है कि शुभांशु के अलावा ग्रुप कैप्टन प्रशांत बालाकृष्णन नायर को भी मिशन के लिए बैकअप के रूप में चुना गया है। अब ये दोनों अंतरिक्ष यात्री अगस्त के पहले हफ्ते में ही अपनी ट्रेनिंग शुरू करेंगे। 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *