Sun. Oct 6th, 2024
20240801_054559

अजमेर।  प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत प्रतिभावान विद्यार्थियों का अब टेबलेट के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। टेबलेट की आपूर्ति एक-दो दिन में होने वाली है। दिल्ली की एक फर्म को 8 जुलाई 2024 को ही वर्क ऑर्डर हो चुका है। शिक्षा विभाग ने टेबलेट वितरण को लेकर पूरी तैयारियां कर ली है। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता हटने के बाद टेबलेट खरीद की प्रक्रिया तेजी से शुरू की गई। अब प्रदेश के 55 हजार 727 मेधावी विद्यार्थियों को टेबलेट वितरण किया जाएगा। इस योजना के तहत शैक्षिक सत्र 2021-22 एवं 2022-23 के विद्यार्थी पात्र होंगे। इसमें श्रीगंगानगर-अनूपगढ़ जिले में तीनों कक्षाओं में 1717 विद्यार्थी पात्र माने गए हैं।

 

*तीन साल फ्री मिलेगा इंटरनेट:*

 

डीइओ माध्यमिक कार्यालय के शैक्षिक प्रकोष्ठ अनुभाग के प्रभारी व प्रशासनिक अधिकारी वेद पाहवा ने बताया कि विभाग की गाइड लाइन के अनुसार श्रीगंगानगर व अनूपगढ जिलों से चयनित मेधावी विद्यार्थियों की प्राप्त सूचियों के अनुसार सबंधित सीबीइओ को पात्र विद्यार्थियों के मिलाने करने व उन्हे टेबलेट वितरण के समय वांछित अभिलेख तैयार करने आदि से अवगत करवाया जा चुका है। चयनितों को तीन साल फ्री इंटरनेट सुविधा के लिए भी शाला दर्पण के माध्यम से उनके सर्विस प्रोवाइडर की स्थिति का डाटा भी संकलित कर लिया गया है।

 

*ब्लॉक विद्यार्थियों की संख्या:*

 

सूरतगढ़ -339

श्रीगंगानगर- 315

श्रीकरणपुर -138

पदमपुर -146

सादुलशहर- 181

रायसिंहनगर -152

घड़साना- 155

श्रीविजयनगर- 207

जिला पात्र विद्यार्थी

वर्ष -2022 -850

वर्ष -2023 -867

कुल 1717

 

*एक-एक विद्यार्थी के रिकॉर्ड का करवाया भौतिक सत्यापन:*

 

जिला शिक्षा अधिकारी ने निदेशालय स्तर से प्राप्त सूची का भौतिक सत्यापन के लिए दो प्रधानाचार्यों की टीम लगाई गई। प्रधानाचार्य अशोक कुमार शर्मा व देवदत शर्मा की टीम ने एक-एक विद्यार्थी का भौतिक सत्यापन कर रिपोर्ट डीइओ को सौंप दी गई।डीइओ की ओर से टेबलेट का लेकर ब्लॉक स्तर के कार्यालय से मिलान करवाने तथा कार्यालय में प्राप्त होने वाली परिवेदनाओं के निस्तारण के लिए एक समिति का भी गठन किया गया है।

 

*यह होना जरूरी:*

 

विद्यार्थी का राजस्थान का मूल निवासी होना जरूरी है। विद्यार्थी को 8वीं, 10वीं या 12वीं कक्षा में न्यूनतम 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने होंगे। विद्यार्थी के पास आधार कार्ड, बैंक खाता-पासबुक, आय-प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण पत्र होना जरूरी है। इनके अभाव में टेबलेट नहीं मिलेगा।

पिछले दो साल से मेधावी विद्यार्थियों को टेबलेट वितरण किया जाएगा। निदेशालय स्तर से टेबलेट आपूर्तिकर्ता को आदेश जारी कर दिए हैं और जल्द जिला स्तर पर टेबलेट की आपूर्ति होने वाली है। आपूर्ति होते ही विभाग की गाइड लाइन के अनुसार टेबलेट वितरण किया जाएगा।

-गिरजेशकांत शर्मा, डीइओ, (माध्यमिक) शिक्षा, श्रीगंगानगर।

 

*तीन साल फ्री मिलेगा इंटरनेट:*

 

डीइओ माध्यमिक कार्यालय के शैक्षिक प्रकोष्ठ अनुभाग के प्रभारी व प्रशासनिक अधिकारी वेद पाहवा ने बताया कि विभाग की गाइड लाइन के अनुसार श्रीगंगानगर व अनूपगढ जिलों से चयनित मेधावी विद्यार्थियों की प्राप्त सूचियों के अनुसार सबंधित सीबीइओ को पात्र विद्यार्थियों के मिलाने करने व उन्हे टेबलेट वितरण के समय वांछित अभिलेख तैयार करने आदि से अवगत करवाया जा चुका है। चयनितों को तीन साल फ्री इंटरनेट सुविधा के लिए भी शाला दर्पण के माध्यम से उनके सर्विस प्रोवाइडर की स्थिति का डाटा भी संकलित कर लिया गया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *