Sun. Oct 6th, 2024
20240729_203331

अजमेर। सावन माह के दूसरे सोमवार को भजन गंज स्थित श्रृंगार चवरी पर शिव मंदिर पर आज मेला लगा। सभी भक्तगण, बच्चे, बुजुर्ग, और महिलाओं ने मेले का लुत्फ उठाया। 

  सावन सोमवार 22 जुलाई को था। आज 29 जुलाई को दूसरा सावन सोमवार व्रत रखा गया है। इस दिन भगवान शिव की पूरे विधि-विधान के साथ पूजा करने से वैवाहिक जीवन में मधुरता बनी रहती है। साथ ही कुंवारी कन्याओं को मनचाहे वर की प्राप्ति होती है। संसार की कोई भी ऐसी इच्छा नहीं है, जो शिव पूजा और सावन सोमवार व्रत से संभव न हो। तो आइए जानते हैं, दूसरे सावन सोमवार के शुभ मुहूर्त और पूजा विधि के बारे मे दूसरा सावन सोमवार डेट

सावन सोमवार का दूसरा व्रत 29 जुलाई यानी आज के दिन मनाया जाएगा। इस दिन कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि सुबह से लेकर शाम 05 बजकर 55 मिनट तक रहेगी। उसके बाद षष्ठी तिथि शुरू हो जाएगी।

 दूसरा सावन सोमवार 2024 शुभ मुहूर्त

इस दिन ब्रह्म मुहूर्त सुबह 04 बजकर 17 मिनट से लेकर 04 बजकर 59 मिनट तक है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *