Sun. Oct 6th, 2024
20240728_121050

अजमेर। दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित राव IAS कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन छात्रों की मौत हो गई है। लापता छात्र का शव मिलने से मृतकों का आंकड़ा बढ़ा है। NDRF की टीम का रेस्क्यू ऑपरेशन देर रात तक जारी रहा।दिल्ली सरकार ने घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं।

दिल्ली में हाल ही में हुई बारिश के बाद कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में पानी भर गया था। बेसमेंट में भरे पानी में डूबने से तीन छात्राओं की मौत हो गई। रेस्क्यू ऑपरेशन के तहत बेसमेंट में भरे पानी को पंपों की मदद से निकाला गया। दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित राव आईएएस स्टडी सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन छात्रों की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने मालिक और कोऑर्डिनेटर को हिरासत में ले लिया है। हादसे को लेकर छात्रों में भारी रोष है। मरने वालों की पहचान हो गई है। इसमें एक लड़की यूपी के अंबेडकर नगर और छात्र केरल का रहने वाला है। जबकि दूसरी छात्रा तेलंगाना की रहने वाली है। 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *