Sun. Oct 6th, 2024
20240723_143821

अजमेर। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज यानी 23 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरी एनडीए सरकार का पहला बजट पेश किया। उन्होंने संसद में सुबह 11:00 बजे बजट 2024 पेश किया है। इस दौरान वित्त मंत्री ने बजट भाषण में बिहार में विभिन्न सड़क परियोजनाओं के लिए 26,000 करोड़ रुपये का प्रस्ताव रखा। उन्होंने कहा कि सरकार बिहार में हवाईअड्डे, मेडिकल कॉलेज और खेल संबंधी बुनियादी ढांचा भी स्थापित करेगी.केंद्र बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और आंध्र प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए ‘पूर्वोदय’ योजना भी लाएगा। वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार हर साल एक लाख छात्रों को सीधे ई-वाउचर उपलब्ध कराएगी, जिसमें ऋण राशि का तीन प्रतिशत ब्याज अनुदान भी शामिल होगा। पीएम मोदी ने बजट को लेकर कहा कि यह हर वर्ग को समृद्द करने वाला बजट है। इस बजट से आर्थिक विकास को नई गति मिलेगा। हम भारत को ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब बनाएंगे। यह बजट समाज के हर वर्ग को शक्ति देने वाला और उद्योगो को प्रगति के नए रास्ते प्रदान करेगा. यह अनगिनत नए अवसर वाला बजट है. इससे महिलाओं में भागीदारी सुनिश्चित होगी।

उन्होंने बजट में हुई घोषणओं को लेकर कहा कि हमने टीडीएस के नियम को आसान किया गया है। इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव से हर टैक्पेयर्स को फायदा होगा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *