Sun. Oct 6th, 2024
20240718_215526

*ब्रेकिंग न्

 

जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत निरंतर अपने पुष्कर विधानसभा क्षेत्र को नित नई सौगातें दे रहे हैं। 

 

इसी कड़ी में मंत्री रावत द्वारा अवगत कराया गया कि, पुष्कर विधानसभा क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्रों आखरी, खाजपुरा (पालरा), तबीजी, दौराई, मायापुर, बांसेली और करडाला एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उंटडा के भवन निर्माण के लिए राशि रुपए 459 लाख की वित्तीय स्वीकृतियां जारी हो चुकी है। स्वास्थ्य केंद्रों के भवन निर्माण होने से पुष्कर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम स्तर पर क्षेत्रवासियों को चिकित्सा सुविधा मुहैया हो पाएगी। 

 

जल संसाधन मंत्री रावत के अपने गत दो कार्यकालों से ही पुष्कर विधानसभा क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्रो की सुढृढता एवं क्षेत्रवासियों को ग्राम स्तर पर प्राथमिक एवं तत्काल उपचार उपलब्ध कराने के प्रति प्रतिबद्ध होने से ही पुष्कर विधानसभा क्षेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में अग्रणी पंक्ति में खड़ा है

 

जल संसाधन मंत्री रावत द्वारा अपने कार्यकालों में क्षेत्र वासियों को ग्राम स्तर पर ही चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने और चिकित्सा संस्थाओं को सुदृढ़ एवं संसाधनों युक्त बनाने हेतु निम्नानुसार ऐतिहासिक कार्य करवाए गए हैं –

*जो किसी ने ना किया – वो सार्थक किया जल संसाधन मंत्री रावत ने। रामरूपी क्षेत्रवासियों की प्राणरक्षा हेतु हनुमान का फर्ज अदा किया मंत्री रावत ने। विधायक निधि की राशि 801.09 लाख से कार्य स्वीकृत कर ग्रामस्तर तक चिकित्सा व्यवस्था बनाई सुढृढ़ -*👇

राजकीय उप स्वास्थ्ल केन्द्र ,होकरा की मरम्मत

जांच परीक्षण उपकरण मास्क सेनेटाइजर पीपीई र्डेस कीट हाइपोक्लोराइड सोल्यूशन ग्लब्ज एवं अन्य आवश्यक सुविधाये वितरण हेतु

टीकाकरण एवं चिकित्सकीय कार्य वास्ते प्रसाविका व्यवस्थार्थ चिकित्सा भवन (उप. स्वास्थय केन्द्र नवीन भवन निर्माण)

ग्राम खाजपुरा में उपस्वाथय केन्द्र हेतू कमरा निर्माण

सामु0 स्वा0 केन्द्र पुष्कर को 100 प्रतिशत ऑक्सीजनयुक्त बेड का चिकित्सालय बनाने हेतु उपकरण क्रय करना

राज0 सामु0 स्वा0 केन्द्र रूपनगढ को 100 प्रतिशत ऑक्सीजनयुक्त बेड युक्त चिकित्सालय बनाने हेतु उपकरण

राज. प्राथ. स्वा. केन्द्र सराधना में 100 प्रतिशत ऑक्सीजन बैड युक्त चिकित्सकीय उपकरण क्रय करना

राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भदूण में एम्बुलेस

रा.प्रा.स्वा केन्द्र गुढा में आवश्यक उपकरण /संसाधन क्रय करना

राज0 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कडेल एवं इसके अधीन रा0 उप स्वा0 केन्द्रो को आवश्यकता उपकरण/संसाधन उपलब्ध कराना

6 राजकीय प्राथमिक स्वा0 केन्द्रो में 4 बेड, 4 बेडशीट, 4 हॉस्पीटल कम्बल, , 4 गद्दा फॉम , श्रीनगर

राज0 प्राथ0 स्वा0 केन्द्र करकेडी व उप स्वा0 केन्द्रो हेतु चिकित्सा उपकरण फ्ल्स ऑक्सीमीटर 5 बी.पी. उपकरण 5 थर्मल गन 5

रा.प्रा.स्वा.केन्द्र भांवता व अधीनस्थ उपकेन्द्रो हेतु चिकित्सा उपकरण फ्ल्स ऑक्सीमीटर 4 बल्ड प्रेशर मशीन 3 थर्मल स्केनर मशीन 4 नेब लाईजर

3 राजकीय प्राथमिक स्वा0 केन्द्रो में 4 बेड, 4 बेडशीट, 4 हॉस्पीटल कम्बल, , 4 गद्दा फॉम , किशनगढ

राज0 प्राथ0 स्वा0 केन्द्र मदारपुरा व उप स्वा0 केन्द्रो हेतु उपकरण

राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र करकेडी हेतु एंबुलेस क्रय करना

राजकीय सामु0 स्वास्थ्य केन्द्र गगवाना हेतु एंबुलेस क्रय करना

राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सराधना हेतु एंबुलेस क्रय करना

राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गुढा हेतु एंबुलेस क्रय करना

राज0 प्राथ0 स्वा0केन्द्र नरवर हेतु एम्बूलेस व चिकित्सा उपकरण

रा.सामु.स्वा0 केन्द्र गगवाना व अधीनस्थ उप स्वा0 केन्द्रो हेतु उपकरण

6 राजकीय प्राथमिक स्वा0 केन्द्रो में 4 बेड, 4 बेडशीट, 4 हॉस्पीटल कम्बल, , 4 गद्दा फॉम , पीसागंन

पुष्कर विधानसभा क्षेत्र के 67 उप स्वास्थ्य केन्द्रों हेतु उपकरण – तिलोरा, किषनुपरा, गनाहेडा,डुमाडा, मजीतिया, सोमलपुर, तबीजी, दौराई, खोरी, होकरा, डूंगरियाखुद,र् कानस,देवनगर, कवंलाइ,र् ककलाना, देदूला का बाडिया, ब्राह्मणां का बाडिया, रसलूपुरा,नारेली, पालरा, खाजपुरा, भूडोल, गोडियावास, लाडपुरा, पदमपुरा ,चाचियावास कायड, घूघरा, कायमपुरा, छातडी, सराणा, रामनेर ढाणी, मानपुरा, बबाईचा, अरडका,हाषियावास, हाेषयारा, बुबानी, खोडा, मुहामी, दाता, बलवंता, बडल्या, बडगांव, बीर, भैरवाई, जाजोता, झाग, करडाला, खाजपुरा, कोटडी, पालडी भोपतान, सिनोदिया,अमरपुरा, माख्ेमपुरा, सिगंला, सिणगारा, थल, पींगलोद, रोडावास, तित्यारी,भिलावट,निटटू, नौसल, नवा,ं पनेर, रघुनाथपुरा हेतु :- (1) ग्लूको मीटर – 1000/-रू. – 01 नग प्रति केन्द्र, (2) टेम्परेचर गन – 1100/-रू. – 01 नग प्रति केन्द्र, (3) पल्स ऑक्सीमीटर 1100/-रू. – 01 नग प्रति केन्द,्र (4) बी.पी इंस्ट्रूमेंट – 1125/-रू. – 01 नग प्रति केन्द्र

भिलावट उप स्वा.केन्द्र भवन की मरम्मत

राज0 प्राथ0 स्वा0 केन्द्र हटूण्डी व अधीनस्थ उप स्वा0 केन्द्रो हेतु निम्न उपकरण फ्ल्स ऑक्सीमीटर – 05, ऑक्सीजन कन्सन्टेटर – 01,

राज0 प्राथ0 स्वा0 केन्द्र उटडा हेतु उपकरण

राज0 प्राथ0 स्वा0 केन्द्र गेगल व अधीनस्थ उप स्वा0 केन्द्रो हेतु निचे शर्तां मे वर्णित उपकरण क्रय करना

कोविड-19 से बचाव के लिए मास्क एवं सेनेटाइजर क्रय कर निःशुल्क वितरण

खाघ एंव चारा हेतु मुख्य मंत्री सहारयता कोष में राशि

भूडोल उप स्वा.केन्द्र में बॉयो तकनीक से बॉयो टॉयलेट निर्माण

उप स्वा.केन्द्र मुहामी में फर्श लगाना, दिवार मरम्मत, खिडकी, छत पर टाईल, टीनशेड लगाना

वि.सभा क्षेत्र में जरूररत मंदो को खाद्य सामग्री किट वितरण

हटूण्डी प्रा.स्वा.केन्द्र में सार्वजनिक पेयजल व्यवस्थार्थ प्याउ निर्माण

रामनरे ढाणी उप स्वा. केन्द्र की मरम्मत

सी.एच.सी.रूपनगढ हेतु क्रिटिकल आई.सी.यू. एम्बूलेंस

जेएलएन चिकित्सालय अजमेर आपातकालीन ईकाई में विकास व अन्य कार्य

राजकीय महिला चिकित्सालय अजमेर हेतु क्रिटिकल आई.सी.यू.एंबूलेंस

सिणगारा राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय का नवीन भवन सिणगारा

पुष्कर विधानसभा क्षेत्र के समस्त सीएचसी, पीएचसी एवं उप स्वा.केन्द्रो हेतु कंबल, कुशन कवर, चद्दर खादी भण्डार से क्रय करना

जीवाणु रहित एवं बेक्टीरिया फ्री बनाने के लिए नॉन थर्मल प्लाजा एयर स्ट्रेलाईजर लगाना

विधानसभा क्षेत्र की सीएचसी, पीएचसी के लेबर रूम को जीवाणु रहित एवं बेक्टीरिया फ्री बनाने हेतु 5 नॉन थर्मल प्लाज्मा एयर स्टेलाईजर

सीएचसी रूपनगढ, करकेडी, मदारपुरा, सराधना, गगवाना, पुष्कर में पॉइंट ऑफ केयर कार्डियक एंड टॉक्सिकोलॉजी मार्कर मशीन उपलब्ध कराना

रा.स्वा. के भदूण, उंटडा, नरवर, नान्द, गुढा में पॉइंट ऑफ केयर कार्डियक एंड टॉक्सिकोलॉजी मार्कर मशीन

रा.स्वा. के कडैल में पॉइंट ऑफ केयर कार्डियक एंड टॉक्सिकोलॉजी मार्कर मशीन उपलब्ध कराना

पुष्कर विधानसभा क्षेत्र के समस्त सीएचसी, पीएचसी एवं उप स्वा.केन्द्रो हेतु कंबल, चद्दर खादी भण्डार से क्रय करना

पुष्कर विधानसभा क्षेत्र के समस्त रा.बा.मा.वि. व रा.बा.उ.मावि. में सेनेटरी नेपकिन एवं वेंडिंग मशीन उपलब्ध करना

रूपनगढ सीएचसी में सोनोग्राफी मशीन उपलब्ध कराना

सीएचसी रूपनगढ के वर्तमान लेबर रूम में मोड्यूलर एल.डी.आर.का कार्य आवश्यक उपकरणों सहित टर्न की बेस पर करना

पीएचसी सराधना के वर्तमान लेबर रूम में मोड्यूलर एल.डी.आर. का कार्य आवश्यक उपकरणों सहित टर्न की बेस पर करना

विधानसभा क्षेत्र के चिकित्सालय/ मेडिकल कॉलेज की ईकाईयों को प्राथमिकता के आधार पर जीवाणु रहित एवं बेक्टीरिया फ्री बनाने के लिए नॉन थर्मल प्लाजा एयर स्ट्रेलाईजर लगाना

 

*चिकित्सा विभाग से राशि 208.21 करोड़ से क्षेत्र के स्वास्थ्य केन्द्रों के भवनों का स्वीकृत करवाया विकास व विस्तार* 👇

कायड नवीन मेडिकल कॉलेज भवन निर्माण 

जनाना अस्पताल में गर्ल्स हॉस्टल निर्माण

राजकीय जनाना चिकित्सालय अजमेर में कम्प्रेन्सिव लैक्टेशन मैनेजमेंट सेन्टर (सीएलएमसी) का निर्माण

राजकीय जनाना चिकित्सालय में डी.-ऐडिक्शन सेन्टर, अजमेर

पुष्कर व रूपनगढ मोर्चरी निर्माण

गगवाना सामु.स्वा.केन्द्र निर्माण

पीसांगन सामु.स्वा.केन्द्र मे मेनीफोल्ड, ऑक्सीजन जैनरेशन प्लान्ट

पुष्कर सामु.स्वा.केन्द्र में मेनीफोल्ड, ऑक्सीजन जैनरेशन प्लान्ट, एचटी मीटर कक्ष

स्वा.केन्द्र भदूण, गुढा, उंटडा, मदारपुरा, लाडपुरा, डु.खुर्द, कंवलाई, खोरी, तबीजी, कायड, खाजपुरा, होशियारा, बडगांव, मानपुरा ढाणी, कानस ढाणी, झाग, नोसल, रोडावास, सींगला, देदुला बाडिया, मजीतिया, बलवंता, हाशियावास, खोडा, पदमपुरा, सराणा, हटूण्डी, नरवर भवन निर्माण

स्वा.केन्द्र भदूण, डूमाडा, गोडियावास, रसूलपुरा का नवीनीकरण, मरम्मत, रंगरोशन क्वार्टर निर्माण

 

*नवीन चिकित्सा स्वास्थ्य केन्द्र कराये स्वीकृत व क्रमोन्नत* 👇

पुष्कर विधानसभा क्षेत्रवासियों को ग्रामस्तर पर ही चिकित्सा सुविधाऐं उपलब्ध कराने के प्रति संकल्पित विधायक सुरेष सिंह रावत ने ग्राम गेगल को उपस्वास्थ्य केन्द्र से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत, भदूण को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत, ग्राम काठोदा, आखरी, बांसेली और मायापुर में नवीन उपस्वास्थ्य केन्द्र तथा सेंदरिया में नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र योग एवं चिकित्सा अनुसंधान केन्द्र स्वीकृत करा कर ग्राम स्तर पर चिकित्सा तंत्र को मजबूत बनाया।

 

जय जय पुष्कर राज!!

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *