Sun. Oct 6th, 2024
20240712_201405

 

 

                   अजमेर, 12 जुलाई। खनिज विभाग के तत्वाधान में ग्राम पंचायत पालरा में वृक्षारोपण का शुभारम्भ शुक्रवार को किया गया। 

                   अधीक्षण खनि अभिंयता, अजमेर वृत्त श्री जे.के. गुरूबक्षाणी ने बताया कि निदेशालय खान एवं भू-विज्ञान विभाग राजस्थान तथा ट्री आउटसाईड फाॅरेस्ट इन राजस्थान योजना वर्ष 2024-25 की क्रियान्विति के क्रम में ग्राम पालरा तहसील अजमेर में लगभग 4 हैक्टेयर क्षेत्रा का चयन वृक्षारोपण के लिए किया गया। ग्राम पालरा व ग्राम खाजपुरा-माखुपुरा तहसील अजमेर के सभी खनन् पट्टेधारियो के सहयोग से उक्त वृक्षारोपण की सफल क्रियान्विति के लिए उक्त क्षेत्रा मे व्यापक स्तर पर लगभग 4 हैक्टेयर क्षेत्रा में तारबंदी, पौधे लगाने के लिए निर्धारित आकार के गड्ढे बनाये जाने व उनमें खाद-मिट्टी डालने का कार्य किया जा रहा है। वृक्षो के संरक्षण व देखभाल के लिए पानी की व्यवस्था स्थानीय लोगों एवं खनन पट्टेधारियो द्वारा की जाएगी।

                   उन्होंने बताया कि खनन् पट्टेधारियो को वर्तमान में लगाये जा रहे पेड़-पोधो का समुचित खयाल व देखभाल करने बाबत् प्रोत्साहित किया तथा अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने हेतु पाबंद किया। वृक्षारोपण का कार्य खनिज विभाग के तत्वाधान मे ग्राम पालरा, माखुपुरा, खाजपुरा के समस्त खनन् पट्टेधारियो द्वारा किया जा रहा है। इस वर्ष उक्त क्षेत्रा में लगभग 1500 पेड़ पौधे लगाये जायेंगें तथा भविष्य में उक्त क्षेत्रा को सम्पूर्ण रूप से कवर करते हुए सघन वृक्षारोपण किया जावेगा।

                   उन्होंने बताया कि वृक्षारोपण कार्यक्रम में अधीक्षण भू-वैज्ञानिक श्री संजय गोस्वामी, खनि अभियंता श्री प्रवीण कुमार अग्रवाल, वरिष्ठ भू-वैज्ञानिक श्री निहालराम सेगंवा, सहायक खनि अभिंयता श्री ओमप्रकाश मीणा, खनि कार्यदेशक श्री धर्म सिंह, मानचित्राकार श्री बंशीलाल कुमावत ने भी वृक्षारोपण कर कार्यक्रम की सफलता में योगदान दिया। ग्राम पालरा व खाजपुरा, माखुपुरा के समस्त खनन् पट्टेधारियों श्री सुभाष रावत, श्री मूलाराम, श्री कैलाश रावत, श्री एस.के. चैधरी, श्री मोहन सिंह रावत, श्री रामकिशोर गोयल, श्री बीरम सिंह पालरा, श्री सुखपाल रावत, श्री महेन्द्र जी व इनके प्रतिनिधियों द्वारा सभी ने पोधरोपण कार्यक्रम में बढ़चढकर हिस्सा लेकर कार्यक्रम में सफल क्रियान्विति के लिए प्रयास किये।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *