Sun. Oct 6th, 2024
20240710_183318

 

 

             अजमेर, 10 जुलाई। राज्य सरकार की ओर से प्रस्तुत पहले बजट में मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा ने अजमेर को खास तोहफे दिए हैं। राज्य बजट में अजमेर को विशेष तवज्जो मिली है। जिले में सैंकड़ों करोड़ रूपए के विकास कार्य करवाए जाएंगे। इससे अजमेर के विकास को पंख लगेंगे। 

* उप मुख्यमंत्री (वित्त) श्रीमती दिया कुमारी द्वारा दिए गए बजट भाषण में गोयला से नसीराबाद के मध्य पाइप लाइन का कार्य 34 करोड़ 95 लाख रूपए की लागत से करवाया जाएगा

* थड़ोली, केकड़ी, गोयला एवं नसीराबाद पम्प हाउस को डबल फीडर से जोड़कर बस ट्रांसफर सिस्टम लगाने का कार्य 5 करोड़ 60 लाख रूपए से होगा। 

* चाचियावास में 33/11 केवी जीएसएस बनेगा। जिला सीमा अजमेर से भदून, जाखोलाई, उजोली, भैरवाई से उमामाल की ढाणी जिला सीमा नागौर तक एसएच 135 की 17 किमी दूरी के कार्य के लिए 25 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है। 

* अजमेर शहर की विभिन्न सड़कों के निर्माण के कार्य के लिए 20 करोड़ रूपए व्यय होंगे। 

* केकड़ी-सरवाड़-नसीराबाद-सावर-देवली सड़क के उन्नयन का कार्य 15 करोड़ रूपए की लागत से किया जाएगा। 

* केकड़ी-रामथला-नेगड़िया देवली सड़क के उन्नयन का कार्य 10 करोड़ रूपये से होगा। 

* नसीराबाद से मांगलियावास ब्यावर रोड सड़क के उन्नयन का कार्य 20 किमी. का होगा। इस पर 20 करोड़ रूपए लगेंगे। 

* एनएच 48 मकरेड़ा डोडियाना दांतडा कालेसरा तक सडक का नवीनीकरण एवं चैड़ाईकरण 14 किमी दूरी के लिए 10 करोड़ रूपए व्यय होंगे। 

* अजमेर के पृथ्वीराज नगर योजना में सड़क निर्माण कार्य 3 करोड़ 97 लाख रूपए से होगा। 

* पुष्कर-अजमेर में सूरजकुण्ड योजना में सड़क निर्माण कार्य 4 करोड़ 80 लाख रूपए से किया जाएगा। 

* अजमेर में नसीराबाद रोड से अर्जुनलाल सेठी नगर योजना तक आरसीसी नाला एवं सड़क निर्माण कार्य 3 करोड़ 90 लाख रूपए तथा अजमेर शहर में वर्षा जल निकासी व्यवस्था में सुधार के कार्य 44 करोड़ रूपये से होंगे। 

* ग्रीन फिल्ड एक्सप्रेस वे जयपुर-किशनगढ़-अजमेर-जोधपुर 350 किमी. की, कोटपूतली-किशनगढ़ 181 किमी. की, जयपुर-भीलवाड़ा 193 किमी. की, ब्यावर-भरतपुर 342 किमी की तथा अजमेर-बांसवाड़ा 358 किमी की डीपीआर प्रस्तावित की गई है। 

* यात्रियों की सुविधा एवं रोडवेज की कार्य कुशलता बढ़ाने की दृष्टि से अजमेर मुख्यालय पर आधुनिकतम सुविधायुक्त बस पोर्ट स्टेण्ड का निर्माण करवाया जाएगा। 

* शहरी ट्रªांसपोर्ट सेवाओं में विस्तार एवं सुदृढीकरण के लिए अजमेर में सिटी ट्रªांसपोर्ट के लिए चरणबद्ध रूप से जीसीसी माॅडल आधारित इलेक्ट्रीक बसों का क्रय किया जाएगा। साथ ही ई-बसों के सुगम संचालन के लिए मोडर्न सेल्टर कम चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे। 

* किशनगढ-अजमेर में टाईल्स मेन्यूफेक्चरिंग पार्क की स्थापना की जाएगी। 

* वेस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट काॅरिडोर पर किशनगढ़ एवं सराधना के नवीन रेलवे स्टेशनों को टू लेन सड़क से जोड़ने का कार्य किया जाएगा। 

* पुष्कर में ब्रह्मा मंदिर कोरिडोर एवं सरोवर परिक्रमा मार्ग के विकास कार्य होंगे। 

* किशनगढ़ में फ्लांइग ट्रेनिंग स्कूल शुरू की जाएगी। 

* उत्कृष्ट तकनीकी शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए अजमेर के इंजीनियरिंग काॅलेज का उन्नयन कर राजस्थान इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलोजी (आरआईटी) स्थापित होंगी। 

* अजमेर एवं किशनगढ़ की आईटीआई में थ्रीडी प्रिंिटंग, इंटरनेट आॅफ थिंग्स, फाइबर टू होम टेक्नीशियन, मल्टीमीडिया एवं एनीमेशन से संबंधित नवीन ट्रेड यथा आवश्यकता आरंभ करने का प्रावधान बजट में है। 

* जेएलएन चिकित्सालय में सुपर स्पेशियलिटी ब्लाॅक की स्थापना होगी। 

* जिला अस्पताल किशनगढ़ के भवन का निर्माण किया जाना भी बजट में प्रस्तावित हैं। 

* अजमेर में आयुर्वेद, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा विश्वविद्यालय की स्थापना होगी। 

* श्रीनगर में सहायक अभियंता विद्युत कार्यालय स्थापित होगा। 

* पुष्कर की नगरपालिका का क्रमोन्नयन नगर परिषद के रूप में किया गया है। 

* हरिभाऊ उपाध्याय नगर कोटड़ा में नया पुलिस थाना बनेगा। 

* वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय पुष्कर में होगा। 

* बीसलपुर बांध से मोर सागर की लिंक का कार्य किया जाएगा। 

* सावित्राी माता मंदिर पुष्कर तक जल संग्रहण के लिए शोधित जल लाने एवं एनिकेट निर्माण संबंधी कार्य 50 करोड़ रूपए की लागत से होगा। 

* नसीराबाद में नवीन कृषि मंडी की स्थापना की जाएगी। 

* पशु चिकित्सा संस्था विहीन ग्राम पंचायत खोरी पुष्कर में नवीन पशु चिकित्सा उप केन्द्र खोला जाएगा। 

* देवनगर पुष्कर के पशु चिकित्सा उप केन्द्र का क्रमोन्नयन पशु चिकित्सालय के रूप में होगा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *