Fri. May 16th, 2025 12:38:47 PM
20240705_193322

 

               अजमेर, 5 जुलाई। जिले के समस्त पूर्व सैनिकों, वीरांगनाओं, वीर नारियों एवं उनके आश्रितों की समस्याओं के समाधान के लिए जुलाई माह के दौरान समस्या समाधान शिविरों का आयोजन किया जाएगा। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल ए.के. साहा ने बताया गया कि ये शिविर 8 जुलाई को मसूदा पंचायत समिति-कान्फ्रेन्स हाॅल, 11 जुलाई को जवाजा ग्राम पंचायत-राजीव गांधी सेवा केन्द्र, 23 जुलाई को ब्यावर सैनिक विश्राम गृह, 25 जुलाई को टाॅडगढ फौजी धर्मशाला एवं 30 जुलाई को केकडी जिला कलक्टर कांन्फ्रेंस हाॅल मेें आयोजित किए जाएंगे।

                उन्होंने बताया कि शिविर में भूतपूर्व सैनिकों को केन्द्रीय सैनिक बोर्ड द्वारा प्रदत्त कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करना, पार्ट टू आर्डर, रिलेशनशीप सर्टीफिकेट, डिमाईस ग्रांट, आर्मी ग्रुप इन्शोरेन्स, आश्रित प्रमाण पत्रा, भूतपूर्व सैनिक प्रमाण पत्रा इत्यादि के फार्म देना, इमरजेन्सी कमीशन्ड आॅफिसर, शार्ट सर्विस कमिशन्ड एवं प्रि-मैच्योर सेवानिवृत पूर्व सैनिकों एवं द्वितीय विश्व युद्ध पेंशनर्स को ईसीएचएस सुविधा के बारे में जानकारी दी जाएगी। भूतपूर्व सैनिकों, विधवाओं, आश्रितों एव वीरांगनाओं की समस्त प्रकार की समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा।

 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *