Thu. Oct 10th, 2024
20240625_173740

अजमेर। राजस्थान में मानसून की एंट्री हो गई है। मानसून ने झालावाड़, डूंगरपुर, बारा, कोटा, चितौड़गढ़, प्रतापगढ़, और उदयपुर के एंट्री कर ली है। राजस्थान में प्री मानसून की गतिविधियां शुरू होने से प्रदेशभर में मंगलवार को भी मौसम का मिजाज बदलने से आमजन को गर्मी से राहत मिली है।

 राजस्थान में प्री मानसून की गतिविधियां शुरू होने से जयपुर समेत प्रदेशभर में दूसरे दिन शुक्रवार को भी मौसम का मिजाज बदलने से आमजन को गर्मी से राहत मिली। पश्चिमी विक्षोभ के असर से बादलों की आवाजाही और तेज हवाओं के बीच मेघ मेहरबान हुए। इससे तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। दोपहर बाद मौसम पूरी तरह से सभी जगहों पर बदला गया। बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया।

जयपुर सहित करीब एक दर्जन शहरों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिली। सबसे ज्यादा कोटा में करीब दो इंच बारिश देखने को मिली। बारिश के इस दौर में आगामी दिनों में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। मौसम विभाग के अनुसार जयपुर, अजमेर, कोटा, चूरू, बारां, संगरिया, चित्तौड़गढ़, टोंक, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, अलवर, नागौर सहित अन्य स्थानों पर बारिश दर्ज की गई।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *