Sun. Oct 13th, 2024
20240619_150335

 

 

                 अजमेर।  महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा उत्कृष्टता पुरस्कार वर्ष-2025 के लिए 18 वर्ष तक की आयु के बच्चों को विभिन्न क्षेत्रों में असाधारण क्षमताओं और उत्कृष्ट उपब्धियों वाले बच्चों को प्रधानमंत्राी राष्ट्रीय बाल पुरस्कार दिया जाएगा। खेल, समाज सेवा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, पर्यावरण पुरस्कार एवं बाल कल्याण पुरस्कार तथा नवाचार के क्षेत्रों में बालकों से आवेदन पत्रा मंत्रालय के नेशनल अवार्ड पोर्टल awards.gov.in पर 31 जुलाई तक आॅनलाईन आवेदन आमंत्रित किए जा रहे है। आवेदन की पात्राता एवं शर्ते वेबसाइट पर उपलब्ध है। आवेदक www.wcd.nic.in वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। 

                 जिला बाल संरक्षण ईकाई के सहायक निदेशक श्री संजय सावलानी ने बताया कि कोई भी बच्चा जो भारतीय नागरिक है और भारत में रहता है और 18 वर्ष से अधिक आयु नहीं हैं (आवेदन एवं नामांकन की प्राप्ति की तिथि के अनुसार) पुरस्कार के लिए आवेदन कर सकता है। यह पुरस्कार भारत सरकार द्वारा दिया जाने वाला एकमात्रा राष्ट्रीय स्तर का बाल पुरस्कार है। कार्य, घटना एवं उपलब्धि 2 वर्ष के भीतर की होनी चाहिए। बाल वीरता पुरस्कार एक बच्चे को अपने जीवन को जोखिम में डालते हुए उसकी निस्वार्थ सेवा को स्वीकार करने के लिए दिया जाता है और प्रतिकूल प्राकृतिक या मानव निर्मित परिस्थितियों के खिलाफ उत्कृष्ट साहस और साहस का कार्य, स्वयं और समाज के लिए गम्भीर खतरे के सामने मानसिक शक्ति, त्वरित बुद्धि, विषम परिस्थिति पर असाधारण कार्य करने के लिए दिया जाता है। 

 

 

 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *