Wed. Oct 9th, 2024
20240604_194703

 

              अजमेर 04 जून। राजस्थान राज्य को वर्ष 2047 तक देश का अग्रणी राज्य बनाने हेतु मानकों के निर्धारण एवं इन मानकों को प्राप्त करने हेतु अजमेर जिले के कृषि, उद्यानिकी, कृषि विपणन आदि विभागों से संबंधित हितधारकों के साथ विकसित राजस्थान 2047 के संबंध में जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजन करने के लिए बुधवार 5 जून को प्रातः 11 बजे परियोजना निदेशक कृषि (आत्मा) कार्यालय प्रेम प्रकाश आश्रम वैशाली नगर अजमेर के मीटिंग हॉल में बैठक का आयोजन किया जाएगा। 

              कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक श्री शंकर लाल मीणा ने बताया कि बैठक में जिले के कृषि, उद्यानिकी एवं कृषि विपणन विभाग के अधिकारी प्रगतिशील कृषक, किसान आयोग सदस्य कृषि विश्वविद्यालय, केवीके, एआरएस, एटीसी के विशेषज्ञ, आईसीएआर संस्थानों के प्रतिनिधि, एफपीओ, आदान विक्रेता, एसएलबीसी संयोजक, नाबार्ड प्रतिनिधि, विषय विशेषज्ञ, कृषि उद्यमी, स्टार्टअप कृषि प्रसंस्करण इकाई के प्रतिनिधि, आरएसएससी प्रतिनिधि, एनएससी प्रतिनिधि फसल बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि, कृषि आयुक्तालय से नोडल अधिकारी सम्बद्ध विभागों के नोडल अधिकारी, जनप्रतिनिधि, निजी कृषि महाविद्यालय के फैकल्टी एवं विद्यार्थी, पीएचडी स्कोलर, कृषि अर्थशास्त्री आदि हितधारकों द्वारा भाग लिया जाएगा। परामर्श कार्यक्रम के प्रारम्भ में कृषि विभाग की उपलब्धियों के बारे में विस्तृत प्रस्तुतिकरण दिया जाएगा। उसके बाद हितधारकों से सुझाव आमंत्रित किए जाएंगे।

 

 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *