Fri. May 2nd, 2025
20240531_125415

अजमेर। मौसम विभाग ने 1 जून से भीषण गर्मी से राहत मिलने की संभावना जताई है। नौतपा के 7 वे दिन अजमेर में एक नया पश्चिमी विक्षोंभ सक्रिय होने की प्रबल संभावनाएं हैं। राजस्थान में गर्मी ने अधिकतर सभी रेकॉर्ड तोड़ दिए है। देश में सबसे अधिक पारा मंगलवार को चूरू में 50.5 डिग्री दर्ज किया गया। चूरू में मई में इतना पारा 26 साल बाद दर्ज किया गया है। वहीं, पिलानी में 49 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। मौसम विभाग के अनुसार, 29 और 30 मई को झुंझुनूं, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर व श्रीगंगानगर के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। शेष जगह ऑरेंज अलर्ट है। 30 मई को लू का असर कम हो जाएगा। 31 को पश्चिमी राजस्थान को छोड़कर पूर्वी जिलों में आंधी- बारिश आएगी। एक जून को राज्य के अधिकतर जिलों में आंधी – बारिश की संभावना है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *