Sun. Oct 6th, 2024
20240530_144017

अजमेर। अजमेर में भीषण गर्मी ने पिछले सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। आज भी रेड अलर्ट है। वही किशनगढ़ विधायक विकास चौधरी ने आज कलेक्टर ऑफिस में आकर पानी सहित पांच मांगो का ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा। संभाग के सबसे बड़े जेएलएन अस्पताल में गर्मी से पीड़ित मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। मौसम

 

25 मई से शुरू हुआ नौतपा 2 जून तक चलेगा। इन नौ दिनों में इतनी भीषण गर्मी होगी कि मानो आसमान से आग बरस रही हो। आज नौतपा का छटा दिन है। मौसम वैज्ञानिक इसे हीट वेव या लू वाले दिन भी कहते हैं। इस दौरान उत्‍तर भारत में भीषण गर्मी का प्रकोप रहता है।

 

वैज्ञानिक दृष्टि से देखें तो सूर्य की स्थिति बदलने के चलते मई के आखिर और जून के पहले हफ्ते में सूर्य मध्य भारत के ऊपर आ जाता है। इस दौरान सूर्य और पृथ्‍वी के बीच की दूरी सबसे कम हो जाती है। सूर्य की किरणें सीधे धरती पर पड़ती हैं और प्रचंड गर्मी पड़ती है। इन दिनों में लोगों को सेहत के प्रति सचेत रहने की सलाह दी जाती है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *