Sun. Oct 6th, 2024
Screenshot_20240526-131609_WhatsApp

 

  अजमेर।  अजमेर में स्टेशन रोड पर आग लगने के मामले में जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। जिला प्रशासन ने आग लगने की जानकारी मिलते ही काबू करने के उपायों पर अमल शुरू कर दिया। अग्निशमन व नागरिक सुरक्षा विभाग की टीमें भेज कर आग बुझाई गई। पुलिस ने भी मौके पर खड़े रह कर सुरक्षा व्यवस्था को संभाला। स्टेशन रोड पर आग लगने की जानकारी मिलते ही जिला कलक्टर डॉ भारती दीक्षित ने उपखंड अधिकारी शिवाक्षी खांडल को सुरक्षात्मक उपाय करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर के निर्देशों के तहत नगर निगम की टीम भी तुरंत हरकत में आई और अग्निशमन विभाग की दमकलें मौके पर भेजी गईं। दमकल के प्रशिक्षित कर्मचारियों ने मौके पर आग पर काबू पाया।   

     नागरिक सुरक्षा विभाग भी तुरंत ही घटनास्थल पर पहुंचा और आमजन को आसपास से हटा कर आग पर काबू करने के प्रयासों में सहयोग किया। पुलिस विभाग के भी अधिकारी व सिपाही मौके पर पहुंचे और सुरक्षात्मक उपायों में सहयोग किया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *