Sun. Oct 6th, 2024
20240523_121633

अजमेर। पिछले कई वर्षों से अजमेर की जनता पानी की कमी के चलते तरस रही है। अजमेर की जनता केवल बीसलपुर के पानी पर ही डिपेंड है। जिससे की अन्य स्रोतों का उपयोग कर अजमेर की जनता की प्यास बुझाई जा सके। जिसका की विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव नानी ने विधानसभा चुनाव से पहले वादा किया था। कि फाई सागर झील का पानी का उपयोग आम जनता के लिए किया जाएगा। और अपने इस वादे को पूरा करते हुए। फाई सागर झील का पानी को साफ कर आमजन के लिए पानी की सप्लाई शुरू कर दी गई है। और फाई सागर का जलस्तर 26 फिट है। अजमेर की जनता की प्यास बुझाने के लिए कई स्रोतों की तलाश की जा रही थी जिसमें कि फाई सागर झील के पानी का उपयोग कर अब अजमेर की जनता अपनी प्यास बुझाई जाएगी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *