Tue. May 13th, 2025
20240510_152926

अजमेर। आना सागर झील अब पूरी तरह जलकुंभी की चपेट में आ चुकी है। जलकुंभी की वजह से अब रोड पर वाहनों में ले जाते समय रास्ते पर गिरने के कारण लोगों के फिसलने से अब एक्सीडेंट भी हो रहे हैं। जलकुंभी की वजह से जलीय जीवों, मछलीयों आदि के प्राण संकट में आ गए हैं। जलकुंभी को निकालने का काम भी युद्ध स्तर पर हो रहा है। लेकिन यह काम कम ही साबित रहा है। और गंदे पानी की आवक लगातार आना सागर झील में जारी है। जलकुंभी गंदे पानी में ही पनपती है। झील का अस्तित्व बनाए रखने के लिए प्रशासन को अब और कड़े कदम उठाने की जरूरत है। एक बड़ी खूबसूरत आना से सागर झील पर जलकुंभी का संकट गहराता जा रहा है। वही जलकुंभी की वजह से आनासागर चौपाटी पर घूमने आने वाले लोगो को बदबू ने परेशान करना शुरू कर दिया है। अगर प्रशासन की ओर से शुरू मैं ही वाजीब कदम उठा लिए गए होते। तो आज आना सागर झील यह दुर्दशा नहीं होती।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *